ETV Bharat / city

भरतपुर: ड्यूटी से लौट रहे कोरोना योद्धा रेजिडेंट डॉक्टर को सड़क हादसे में मौत - सड़क हादसे में मौत

भरतपुर के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर रोहिताश को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमाॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

Bharatpur News, सड़क हादसे में मौत
भरतपुर में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर रोहिताश की मौत
author img

By

Published : May 1, 2020, 4:22 PM IST

भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की मौत हो गई. मृतक डॉक्टर रोहिताश की ड्यूटी उच्चेन के अस्पताल में थी. हादसे के वक्त डॉक्टर रोहिताश नाइट ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने घर जा रहा थे. तभी एक ट्रक ने डॉक्टर की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

भरतपुर में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को ट्रक चालक ने मारी टक्कर

बतया जा रहा है कि डॉक्टर रोहिताश ने 24 मार्च को ही ड्यूटी जॉइन की थी और उनकी पहली पोस्टिंग उच्चेन के अस्पताल में थी. डॉक्टर रोहिताश दिव्यांग होने की वजह से स्कूटी से रोजाना अस्पताल आया जाया करते थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी नाइट ड्यूटी थी. शुक्रवार सुबह डॉक्टर रोहिताश अपनी ड्यूटी खत्म करके अपनी स्कूटी से भरतपुर अपने घर जा रहे थे. रास्ते में वे मेडिकल कॉलेज पर भी रुके और जैसे ही मेडिकल कॉलेज से निकले, तभी थोड़ी दूर पर एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया.

पढ़ें: झुंझुनू: कोरोना 'काल' में ड्यूटी कर रहे अध्यापक की सड़क हादसे में मौत

स्थानीय लोगों ने सेवर थाने में घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस और मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मौके पर पहुंचा. घायल डॉक्टर को जिला आरबीएम अस्पताल पहुँचाया. लेकिन, डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने पोस्टमाॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. अब पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की मौत हो गई. मृतक डॉक्टर रोहिताश की ड्यूटी उच्चेन के अस्पताल में थी. हादसे के वक्त डॉक्टर रोहिताश नाइट ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने घर जा रहा थे. तभी एक ट्रक ने डॉक्टर की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

भरतपुर में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को ट्रक चालक ने मारी टक्कर

बतया जा रहा है कि डॉक्टर रोहिताश ने 24 मार्च को ही ड्यूटी जॉइन की थी और उनकी पहली पोस्टिंग उच्चेन के अस्पताल में थी. डॉक्टर रोहिताश दिव्यांग होने की वजह से स्कूटी से रोजाना अस्पताल आया जाया करते थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी नाइट ड्यूटी थी. शुक्रवार सुबह डॉक्टर रोहिताश अपनी ड्यूटी खत्म करके अपनी स्कूटी से भरतपुर अपने घर जा रहे थे. रास्ते में वे मेडिकल कॉलेज पर भी रुके और जैसे ही मेडिकल कॉलेज से निकले, तभी थोड़ी दूर पर एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया.

पढ़ें: झुंझुनू: कोरोना 'काल' में ड्यूटी कर रहे अध्यापक की सड़क हादसे में मौत

स्थानीय लोगों ने सेवर थाने में घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस और मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मौके पर पहुंचा. घायल डॉक्टर को जिला आरबीएम अस्पताल पहुँचाया. लेकिन, डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने पोस्टमाॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. अब पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.