भरतपुर. जिले में दिन-ब-दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. आम लोग हों या सरकारी महकमे के लोग, कोई भी कोरोना की जद से बाहर नहीं है. अभी तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1743 हो चुकी है. साथ ही जिले में 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
ऐसे में सेवर की सेंट्रल जेल में भी कोरोना अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है. अभी तक सेंट्रल जेल में 59 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं इसके बाद जेल प्रशासन की तरफ से अब कैदियों के लिए आइसोलेशन वार्ड और क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया गया है. जो भी कैदी सजा के बाद जेल में पहुंच रहा है, उसको पहले महिला जेल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बाद कैदी को जेल में शिफ्ट किया जाता है.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर भी कोरोना की दस्तक, एक पायलट निकला कोरोना पॉजिटिव
इस बारे में जेल के अधीक्षक सुधीर प्रताप पूनिया ने बताया कि महिला जेल में आइसोलेशन वार्ड बनाया हुआ है. जिसमें जो कैदी सजा काटने के लिए आते हैं, उन्हें आइओलेशन पर रखा जाता है. उसमें से ही कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा मैन जेल में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है. अगर किसी भी कैदी में संक्रमण पाया जाता है तो उसे तुरंत आइसलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है.