भरतपुर. स्वदेश दर्शन श्रृंखला के तहत IRCTC विशेष ट्रेन संचालित करने जा रहा (IRCTC Special Train) है. जिसका लाभ इस बार भरतपुर के यात्रियों को भी मिल सकेगा. बीकानेर, सीकर, जयपुर होकर संचालित होने वाली यह ट्रेन पुरी और गंगासागर समेत कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी. यह ट्रेन 11 नवंबर को भरतपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी. तमाम सुविधाओं वाली इस 10 दिवसीय यात्रा की ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए इस बार आईआरसीटीसी स्वदेश दर्शन श्रृंखला के तहत दो विशेष ट्रेन संचालित करने जा रहा है. इसमें एक ट्रेन बीकानेर से संचालित होकर सीकर, जयपुर, भरतपुर होते हुए पुरी-गंगासागर की और संचालित होगी. ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई हैं और अब तक 60 यात्री टिकट बुक करा चुके हैं.
पढ़ें: केदारनाथ धाम के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की एंट्री बैन, सभा मंडप से ही करने होंगे बाबा के दर्शन
दस दिन में यहां यहां घुमाएगी ट्रेन: योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह विशेष ट्रेन 11 नवंबर को बीकानेर से दोपहर 12 बजे रवाना होगी. उसके बाद सीकर, जयपुर होते हुए 11 नवंबर रात 11.30 भरतपुर स्टेशन पहुंचकर पुरी-गंगासागर की ओर रवाना हो जायेगी. दस दिन के सफर में यह ट्रेन बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, गंगासागर, कोलकाता में कालीघाट स्थित काली माता मंदिर, पुरी जगन्नाथ धाम, कोणार्क सूर्यमंदिर और गया तक जाएगी. 20 नवंबर को यह ट्रेन वापस भरतपुर पहुंच जाएगी.
जानिए सफर में क्या सुविधा मिलेंगी: योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा का प्रति यात्री 18,600 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. नॉन एसी स्लीपर क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यात्रियों को भोजन, आवास और धार्मिक स्थल तक आने ले जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ऐसे कराएं बुकिंग: यात्रा करने के इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. साथ ही व्हाट्सएप नंबर 8595930998, 9001094705 से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा जयपुर के बनीपार्क में क्रिस्टल मॉल 7 वीं मंजिल, 708, में स्थित आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में भी बुकिंग करा सकते हैं.