कामां (भरतपुर). कामां थाने से हत्या के मामले में 23 साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस सहित मुंगास्का गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया है. मामले के खुलासा कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए किया.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, कामां थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर में 23 साल पहले जुरहरी निवासी गुलशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब से आरोपी फरार चल रहा था, जिसके बाद पहाड़ी थाने के कांस्टेबल जगदीश को मुखबिर से सूचना मिली और वह आरोपी के पीछे लग गया. उसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता द्वारा पुलिस जाब्ते के साथ मुंगास्का गांव में दबिश देकर वांछित कुख्यात अपराधी मोहम्मद खान पुत्र जुम्मे खान जाति मेव उम्र 50 साल निवासी मूसेपुर हाल निवासी मुंगास्का थाना पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: 2 सिपाहियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
23 साल से अलग-अलग जगह रहता था आरोपी
आरोपी कुख्यात बदमाश हत्या के बाद से ही अलग-अलग जगह छिपकर रह रहा था, जिसमें अकबरपुर थाना पुनहाना हरियाणा और ग्राम ककराली थाना सदर अलवर में छिपा हुआ था. कुछ दिन से आरोपी पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव मुंगास्का में आकर रहने लगा था, जिसकी भनक कांस्टेबल जगदीश को लग गई और उसने आरोपी की सभी सूचनाएं एकत्रित कर कामां डीएसपी प्रदीप यादव और पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता को दी. उसके बाद पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी को अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें: भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश
आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद खान के विरुद्ध कामां थाना, पहाड़ी थाना और अलवर के सदर थाने में काफी प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी कुख्यात बदमाश का स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है, वहीं पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
यह भी पढ़ें: मास्टर की करतूत: 13 साल पहले स्कूल में ही किया था दुष्कर्म, शादी होने के बाद दोबारा किया Rape का प्रयास
पुलिस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
आरोपी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई के निर्देश पर कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें गोपाल सिंह एसआई थाना पहाड़ी, जसवंत सिंह हेड कांस्टेबल, जगदीश, मान सिंह, शहजोर, पवन और गुमान सिंह की टीम गठित की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया.