भरतपुर. पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण के तहत बुधवार को जिले की कुम्हेर, सेवर, नदबई, उच्चैन और भुसावर की 153 ग्राम पंचायतों में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह बना रहा. मतदान के दौरान कुम्हेर पंचायत समिति के बिरहरू गांव में पीओ को थप्पड़ मारने के साथ ही सेवर पंचायत समिति के बरसों मतदान केंद्र पर दो पक्षों के आपस में भिड़ने का मामला भी सामने आया है.
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मौके पर पहुंची और हालात को काबू कर मामला शांत कराया. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त जाब्ता तैनात किए गए हैं. वहीं सुबह के वक्त मतदान शुरू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कुम्हेर क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां की कानून व्यवस्था और हालातों का जायजा लिया.
मतदान के दौरान बरसो में दो पक्ष आपस में भिड़े
सेवर पंचायत समिति के बरसों मतदान केंद्र पर बुधवार शाम को करीब 4 बजे केंद्र के अंदर ही दो अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के समर्थक एक दूसरे को धक्का मुक्की देते हुए बूथ से बाहर निकले. मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस जाब्ते ने तुरंत दोनों पक्षों के लोगों को अलग कर मतदान केंद्र से बाहर निकाला और मामला शांत किया.
पढ़ेंः गांवां री सरकार : देसूरी पंचायत समिति में धीमा मतदान, बड़ौद में सरपंच प्रत्याशी पर हमला
दोपहर 3 बजे तक मतदान
- नदबई में 53.37 प्रतिशत मतदान
- कुम्हेर में 54.46 प्रतिशत
- सेवर में 47.77 प्रतिशत
- उच्चैन में 51.71 प्रतिशत
- भुसावर में 39.70 प्रतिशत