भरतपुर.जिले में गीतांजलि होटल के पास आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर दिया गया है.
मामले में पुलिसकर्मी मोहन सिंह ने बताया कि जिले के चक धारापुर के निवासी उदयसिंह और दिलीप ,गांव से सब्जी बेचने के लिए भरतपुर की मंडी में थ्री व्हीलर से जा रहे थे. तभी गीतांजलि होटल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
पढ़ें -राजस्थान पुलिस का बड़ा अधिकारी RPS महमूद खान 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
तभी वहां से निकल रहे एक राहगीर ने उन्हें पहचान लिया और उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी.जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया,लेकिन उदयसिंह ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया और दिलीप की हालत नाजुक होने के कारण उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.फिलहाल मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश में जुट गई है.