भरतपुर. धौलपुर जिले की चंबल नदी से अवैध बजरी का परिवहन पूरे संभाग में जारी है. पुलिस और प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद चंबल की बजरी का अवैध परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार सुबह भरतपुर शहर के काली बगीची क्षेत्र में बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर अवैध चंबल की बजरी ले जा रहे थे. पुलिस ने पीछा किया तो एक ट्रैक्टर डिवाइडर से टकराकर पलट गया, तो वहीं दूसरे ट्रैक्टर का टायर फट गया. मौका पाकर बजरी माफिया अवैध बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने अवैध बजरी से भरे हुए दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है.
पढ़ें- अवैध बजरी खनन पर टोंक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 ट्रैक्टर और 17 ट्रॉली बजरी जब्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शहर के सारस चौराहे से हीरादास की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर अवैध चंबल की बजरी ले जाने की सूचना मिली. सूचना पाते ही पुलिस ने नेशनल हाईवे पर दो ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध बजरी का परिवहन कर हीरादास की तरफ ले जाते हुए देखा. पुलिस टीम ने तुरंत दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया.
अवैध बजरी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली काली बगीची के सामने डिवाइडर पर चढ़ गया और रोड पर पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही चालक तुरंत मौके से भाग छूटा. इस दौरान पुलिस की टीम ने अवैध बजरी से भरे दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली का भी पीछा करना जारी रखा. दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली का काली बगीची से थोड़ा आगे सर्कुलर रोड पर टायर फट गया. अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने और टायर फटने के तुरंत बाद बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है.
गौरतलब है कि बजरी खनन और बजरी परिवहन पर रोक होने के बावजूद धौलपुर जिले से चंबल की बजरी का अवैध परिवहन जारी है. कई बार तो बजरी माफिया पुलिस टीम पर फायरिंग करके भी मौके से फरार हो गए. पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भरतपुर जिले समेत पूरे संभाग में चंबल की बजरी का अवैध परिवहन जारी है.