कामां/भरतपुर. कामां मेवात में भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश पर 5 थानों की पुलिस और अधिकारीयों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को जब्त किया है. यहां से अवैध हथियार बनाने के साधनों का जखीरा भी जब्त किया गया है.
पुलिस को देख हथियार बनाने में लगे आरोपी भाग जाने में सफल हो गए. लेकिन पुलिस ने 11 बदमाशों को नामजद किया है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए दविश दे रही है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियारों सहित अन्य सामान जब्त किया है.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: लाठीचार्ज मामले में ABVP ने दिया ज्ञापन
बता दें कि मामला मेवात इलाके के पहाड़ी थाना क्षेत्र के ईखनका गांव का है. पुलिस को सूचना मिली कि गांव ईखनका के जंगल में एक अवैध रूप से हथियारों की फैक्ट्री संचालित हो रही है. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में कामां सर्किल की पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में कामां डीएसपी जनेश तवंर, पहाड़ी थानाधिकारी नेकी राम चौधरी, कामां थानाधिकारी विनोद सामरिया, जुरहरा थानाधिकारी नरेश पोसवाल, गोपालगढ़ थानाधिकारी राम नरेश मीणा और कैथवाडा थानाधिकारी सहित क्यूआरटी टीम कार्रवाई में मौजूद रहे.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: जाली नोट तस्कर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे...हरियाणा कनेक्शन आया सामने
बता दें कि मेवात क्षेत्र में एक साथ भारी तादाद में पहुंचे पुलिस बल का मामला लोगों में भारी चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे लेकर अपराधी भूमिगत हो गए हैं. साथ ही पुलिस के ओर से की गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई के बाद मेवात क्षेत्र में अपराधियों में भय नजर आ रहा है.