भरतपुर. शहर के मेडिकल कॉलेज के पास गुरुवार देर रात को सिगरेट को लेकर कुछ बदमाशों का दुकानदार से विवाद (Heated argument On Cigarette) हो गया. इस दौरान यहां मौजूद दो चिकित्सकों ने बीचबचाव किया तो शराब के नशे में बदमाशों ने चिकित्सकों पर ही फायरिंग और मारपीट कर दी. बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई. पास में मौजूद लोगों ने चिकित्सकों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. पीड़ितों की तरफ से सेवर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है.
ये था मामला: जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पास एक सरस बूथ है.यहां गुरुवार रात को मेडिकल कॉलेज के डॉ नवीन गुर्जर और डॉ रवि चोपड़ा चाय पी रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर शराब के नशे में कुछ बदमाश यहां पहुंचे. बदमाशों ने बूथ संचालक से सिगरेट मांगी, लेकिन बूथ संचालक ने सिगरेट नहीं होने की बात कही. साथ ही कहा कि वो सिगरेट नहीं बेचता. इस बात पर बदमाश भड़क गए और दुकान संचालक झगड़ा करने लगे.
पढ़ें-पुरानी रंजिश में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, फायरिंग में एक युवक घायल...12 गिरफ्तार
डॉक्टर्स का बीच बचाव नहीं आया रास: यहां चाय पी रहे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने झगड़ा होता देख दोनों का बीचबचाव करने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने झगड़ा शांत करने के बजाए दोनों चिकित्सकों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने मौके पर फायरिंग भी (Doctors Attacked For Cigarette) कर दी. गनीमत रही कि फायरिंग में किसी को चोट नहीं पहुंची. फायरिंग की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया. आसपास के लोग और कॉलेज स्टूडेंट भी इकट्ठा हो गए. बाद में मारपीट में घायल दोनों चिकित्सकों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.