भरतपुर. एक पुलिस की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग पुलिसकर्मी की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो जुरहरा इलाके का बताया जा रहा है और पिटने वाले पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस के जवान हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन गुरुवार को जब ADG सुनील दत्त भरतपुर के दौरे पर आए तो उन्होंने वायरल वीडियो के जांच के आदेश दे दिए.
दरअसल, वायरल वीडियो करीब एक महीने पहले का बताया जा रहा है. हरियाणा की पुलिस एक प्रेमी युगल की तफ्तीश के लिए जुरहरा थाने जा रही थी, तभी रास्ते में हरियाणा पुलिस की गाड़ी एक व्यक्ति से जा टकराई, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों की और हरियाणा पुलिस की कहासुनी हो गई. कहासुनी करते हुए अचानक स्थानीय लोगों ने हरियाणा पुलिस पर हमला बोल दिया और लाठी डंडों से पुलिसकर्मियों की पिटाई कर डाली.
यह भी पढ़ें: अय्याशी के नाम पर नर्सरी में ले जाकर दोस्त ने Dost का गला काटा, दोनों UP के हैं निवासी
घटना की जानकारी मिलते ही जुरहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और हरियाणा पुलिस का राजीनामा करवा दिया. इस मामले में जुरहरा थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ न कोई मामला दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की. ये पूरी घटना वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें: अलवर: 7 दिन के अंदर 2 मिनी ट्रक चोर गिरफ्तार, Truck बरामद
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन जब ADG भरतपुर आए तो उन्होंने कहा, ये मामला मेरी नजर में नहीं है, मैं इस मामले को दिखवाता हूं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.