भरतपुर. जिले में बीते कई दिनों से चल रहे मौसम खराब के दौरान शनिवार अलसुबह कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि (Hailstorm in Bharatpur) हुई, जिससे किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि को देखते हुए जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के दौरे किए. जिसके बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ओलावृष्टि से फसल खराबे की विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश (Girdawari For Bharatpur Farmers) दिए हैं.
जिले में शुक्रवार देर शाम से ही बूंदाबांदी का दौर जारी रहा, जिसके बाद शनिवार सुबह बरसात के साथ में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई. जिले के भुसावर, वैर, नदबई, डीग समेत कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसानों की सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ. ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में नुकसान को देखते हुए कई जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर फसल खराबे को देखा और किसानों से मिले.
वैर विधायक एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नगर विधायक वाजिब अली ने कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से चर्चा की. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को जिले के सभी तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसल खराबे की विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश (Girdawari For Bharatpur Farmers) दिए. जिले में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का आकलन कर इसकी सूचना राज्य सरकार को भेजी जाएगी.
नदबई विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा...
वहीं, नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना शनिवार को क्षेत्र में फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. इस दौरान विधायक ने ओलावृष्टि से नुकसान के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराकर क्षेत्र के किसानों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.