ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का 9वां दिन, सरकार और बैंसला के बीच वार्ता विफल...आंदोलन रहेगा जारी - Gujjar reservation movement latest news

गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. सोमवार को सरकार के मंत्री अशोक चांदना, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और विजय बैंसला के बीच ढाई घंटे तक वार्ता चली. गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि वार्ता विफल रही, हम रेलवे ट्रैक पर हैं और हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

Gujjar reservation movement latest news,  Talks between government and Colonel Bainsla
सरकार और बैंसला के बीच वार्ता विफल
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 8:46 PM IST

भरतपुर. पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर जारी गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार की ओर से मांगें नहीं मानने पर सोमवार को प्रदेश भर में चक्काजाम की चेतावनी दी थी. इसी बीच सोमवार को गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के हिंडौन स्थित आवास पर वार्ता करने पहुंचे. इस दौरान करौली जिला कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से वार्ता करने के बाद मंत्री अशोक चांदना सुरौठ-पीलूपुरा के लिए रवाना हुए.

आंदोलन रहेगा जारी

सुरौठ थाने में मंत्री अशोक चांदना, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और गुर्जर नेता विजय बैंसला के बीच करीब ढाई घंटे तक दूसरे दौर की वार्ता हुई. दूसरे दौर की वार्ता खत्म होने के बाद मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि गुर्जर समाज के लिए सरकार जो कर सकती थी वो हमने कर्नल बैंसला को बता दिया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद अगर आंदोलन खत्म होता है तो वार्ता सकारात्मक रही और अगर आंदोलन जारी रहा तो वार्ता विफल रही. उन्होंने कहा कि अब आगे का फैसला कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला लेंगे. इसके बाद मंत्री अशोक चांदना जयपुर के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें- LIVE : वार्ता रही है विफल, हम रेलवे ट्रैक पर हैं और आंदोलन जारी रहेगा- विजय बैंसला

वहीं, वार्ता के बाद थाने से बाहर आए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि सरकार के मंत्री अशोक चांदना के साथ हुई वार्ता विफल रही. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रक्रियाधीन भर्ती और बैकलॉग पर कोई सकारात्मक जबाव नहीं दिया. विजय बैंसला ने कहा कि अभी भी हम रेलवे ट्रैक पर हैं और अभी भी आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. बैकलॉग में नियुक्ति की मुख्य मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन पर अड़े हुए हैं. इस बीच सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगें मानने का दावा किया जा रहा है. लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बैकलॉग में नियुक्ति पत्र देने की मुख्य मांग को लेकर अड़े हुए हैं. गुर्जरों का कहना है कि जब तक उन्हें रेलवे ट्रैक पर ही आकर नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाते, तब तक ट्रैक खाली नहीं करेंगे.

भरतपुर. पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर जारी गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार की ओर से मांगें नहीं मानने पर सोमवार को प्रदेश भर में चक्काजाम की चेतावनी दी थी. इसी बीच सोमवार को गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के हिंडौन स्थित आवास पर वार्ता करने पहुंचे. इस दौरान करौली जिला कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से वार्ता करने के बाद मंत्री अशोक चांदना सुरौठ-पीलूपुरा के लिए रवाना हुए.

आंदोलन रहेगा जारी

सुरौठ थाने में मंत्री अशोक चांदना, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और गुर्जर नेता विजय बैंसला के बीच करीब ढाई घंटे तक दूसरे दौर की वार्ता हुई. दूसरे दौर की वार्ता खत्म होने के बाद मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि गुर्जर समाज के लिए सरकार जो कर सकती थी वो हमने कर्नल बैंसला को बता दिया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद अगर आंदोलन खत्म होता है तो वार्ता सकारात्मक रही और अगर आंदोलन जारी रहा तो वार्ता विफल रही. उन्होंने कहा कि अब आगे का फैसला कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला लेंगे. इसके बाद मंत्री अशोक चांदना जयपुर के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें- LIVE : वार्ता रही है विफल, हम रेलवे ट्रैक पर हैं और आंदोलन जारी रहेगा- विजय बैंसला

वहीं, वार्ता के बाद थाने से बाहर आए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि सरकार के मंत्री अशोक चांदना के साथ हुई वार्ता विफल रही. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रक्रियाधीन भर्ती और बैकलॉग पर कोई सकारात्मक जबाव नहीं दिया. विजय बैंसला ने कहा कि अभी भी हम रेलवे ट्रैक पर हैं और अभी भी आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. बैकलॉग में नियुक्ति की मुख्य मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन पर अड़े हुए हैं. इस बीच सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगें मानने का दावा किया जा रहा है. लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बैकलॉग में नियुक्ति पत्र देने की मुख्य मांग को लेकर अड़े हुए हैं. गुर्जरों का कहना है कि जब तक उन्हें रेलवे ट्रैक पर ही आकर नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाते, तब तक ट्रैक खाली नहीं करेंगे.

Last Updated : Nov 9, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.