ETV Bharat / city

भरतपुर एसपी का गनमैन मिला कोरोना पॉजिटिव, एसपी को किया गया होम क्वॉरेंटाइन - Bharatpur Police News

कोरोना की चपेट में राजस्थान का एक और पुलिसकर्मी आ गया है. शुक्रवार सुबह को आई रिपोर्ट में भरतपुर पुलिस अधीक्षक का गनमैन कोरोना पॉजिटिव मिला है. गनमैन के पॉजिटिव आने के बाद एसपी को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही एसपी ऑफिस की भी सैनेटाइज करवाया जा रहा है.

एसपी का गनमैन कोरोना पॉजिटिव, Bharatpur Police News,  Bharatpur News
भरतपुर एसपी का गनमैन मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 29, 2020, 1:37 PM IST

भरतपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है. कोरोना की चपेट में जिला पुलिस अधीक्षक का गनमैन आया है. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही पूरे एसपी ऑफिस को भी सैनेटाइज करवाया जा रहा है. एसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों की सैंपलिग की जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 170 पर पहुंच गया है.

भरतपुर एसपी का गनमैन मिला कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है. इसमें एसपी हैदर अली जैदी का गनमैन भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गनमैन को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण वह जयपुर इलाज के लिए गए थे. जयपुर में इनको भर्ती कर लिया गया और कोरोना जांच में गनमैन पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और एसपी ऑफिस में काम करने वाले सभी पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग की जा रही है.

पढ़ें- प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के संकेत, COVID-19 में खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

बता दें कि शुक्रवार को जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से ज्यादातर लोग अपने घर नहीं जाकर सीधे अस्पताल पहुंचे थे. इस कारण प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ा. वहीं, एहतियात के तौर पर जिल के कुछ इलाकों में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है.

भरतपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है. कोरोना की चपेट में जिला पुलिस अधीक्षक का गनमैन आया है. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही पूरे एसपी ऑफिस को भी सैनेटाइज करवाया जा रहा है. एसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों की सैंपलिग की जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 170 पर पहुंच गया है.

भरतपुर एसपी का गनमैन मिला कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है. इसमें एसपी हैदर अली जैदी का गनमैन भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गनमैन को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण वह जयपुर इलाज के लिए गए थे. जयपुर में इनको भर्ती कर लिया गया और कोरोना जांच में गनमैन पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और एसपी ऑफिस में काम करने वाले सभी पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग की जा रही है.

पढ़ें- प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के संकेत, COVID-19 में खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

बता दें कि शुक्रवार को जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से ज्यादातर लोग अपने घर नहीं जाकर सीधे अस्पताल पहुंचे थे. इस कारण प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ा. वहीं, एहतियात के तौर पर जिल के कुछ इलाकों में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.