भरतपुर. मेवात इलाके में गो तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आये दिन गोतस्कर पुलिस पर फायरिंग करते रहते हैं. पुलिस की गाड़ियों में टक्कर मारकर भाग जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार रात को कामां के बिजली घर के पास देखने को मिला.
बता दें कि सोमवार देर रात कामां के बिजलीघर के पास से एक घर के बाहर बैठे गोवंश को कुछ गो तस्कर हथियारों के बल पर उठा कर ले गए. गो तस्करों को गोवंश ले जाते देख मोहल्ले के लोगों ने शोर भी मचाया. लेकिन उसके बाद गो तस्करों ने अपने हथियार निकाल लिए और गोवंश को लेकर फरार हो गए, जिसकी सूचना तुरंत कामा थाने को दी गई.
यह भी पढे़ं: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया
जिसके बाद थानाधिकारी ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करवाई और घटना स्थल पर जाब्ता भेजा, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता हाथ नहीं लगी. फिलहाल पुलिस सरगर्मी से गो तस्करों की तलाश कर रही है. बता दें कि इस घटना से नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.