कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कामां थाने पर पहुंचकर अपनी बेटी का दो लोगों के खिलाफ हथियार के बल पर अपहरण कर ले जाने का नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद बालिका की तलाश में जुट गई है.
कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया, कामां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला ने कामां थाने पर उपस्थित होकर लिखित तहरीर दी है, जिसमें उसने उल्लेख किया, बीते 5 अप्रैल को वह अपने खेत पर अपने बेटे के साथ गई हुई थी. यहां पीछे से उसकी बेटी घर में अकेली थी. दोपहर को जब वह घर पर लौटी तो घर पर बेटी नहीं मिली. आसपास लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद पता चला, दो युवक निवासी मातुकी थाना कैथवाड़ा जबरदस्ती हथियार के बल पर उसकी बेटी का बुलेट बाइक पर अपहरण कर ले गए हैं, जिसके बाद पूरी घटना अपने परिवार जनों को बताई. जहां परिवार के लोग एकत्रित होकर अपहरणकर्ताओं के घर गए. जहां उनके परिवारजनों को पूरे मामले से अवगत कराया.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस पर अपहरणकर्ताओं के परिवार जनों ने बालिका को सकुशल लौट आने का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बाद बालिका को नहीं लौटाया गया. उसके बाद थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद थाने के हेड कांस्टेबल श्रीचंद को मामले की जांच सौंपकर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! देवर, ससुर और मामा ससुर ने विवाहिता से किया गैंग रेप
साथ ही हेड कांस्टेबल श्रीचंद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बालिका की तलाश में रवाना की गई है. शीघ्र ही बालिका को मुक्त करा लिया जाएगा और अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उल्लेखनीय है, बालिका के अपहरण की घटना होने के बाद पूरे गांव में आक्रोश देखने को मिल रहा है और दर्जनों ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाने पर पहुंचकर बालिका को तुरंत प्रभाव से मुक्त कराने की मांग की है.