भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दो रिश्तेदारों के सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दुष्कर्म के दौरान मोबाइल से पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करते रहे. पीडिता ने थाना मथुरा गेट में मामला नामजद मामला दर्ज कराया है.
मामले में दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया है कि 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वह अपनी बहन के पुत्र को देखने जनाना अस्पताल भरतपुर आई थी. वहां पीड़िता की भाभी का उसके पास कॉल आया, जिन्होंने उसे दोपहर करीब 1 बजे बिजली घर चौराहे पर बुलाया.
पढ़ें. दलित नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता का चल रहा जोधपुर में इलाज
जब पीड़िता बिजली घर चौराहे पर पहुंची तो वहां भाभी का भाई और मौसी का लड़का मिला. उन्होंने पीड़िता को बाइक पर बैठा लिया. पीड़िता को उनकी नीयत सही नहीं लगी तो उसने बाइक से कूदना चाहा, लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी उसे आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल ले गए, जहां दाेनों आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया.
साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. जैसे-तैसे पीड़िता उनके चंगुल से निकल वापस घर लौटी और घटना के संबंध में अपने भाई और मां को बताया. वहीं आरोपी युवक पीड़िता को बार-बार कॉल कर वापस आने के लिए बोलते रहे और नहीं आने पर अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते रहे. सीओ एससी, एसटी सेल अनिल कुमार मीणा ने बताया कि मामले में पीड़ित विवाहिता का मेडिकल करा दिया गया है. शनिवार से सीओ सिटी सतीश वर्मा मामले में अग्रिम कार्रवाई करेंगे.