भरतपुर. कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए भरतपुर का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अगर शहर में कोई भी कोरोना संदिग्ध या विदेशी नागरिक मिल रहा है तो तुरंत मेडिकल टीम की ओर से उसका चेकअप किया जा रहा है.
पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक
विदेशी महिला को जांच के बाद छोड़ा
भरतपुर शहर के बिजली घर चौराहे पर गुरुवार देर रात एक विदेशी महिला को कोरोना वायरस के संदिग्ध के तौर पर पकड़ा. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दी, वैसे ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की तरफ से तुरंत मेडिकल टीम भेजी गई और विदेशी महिला को जिला आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और वहां पर महिला का चेकअप किया गया. जब विदेशी महिला में कोई भी कोरोना वायरस के सिम्पटम्स नहीं दिखे तो उसे छोड़ दिया गया.
महिला की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया की शहर के यदुराज नगर में एक व्यक्ति के यहां एक विदेशी महिला रहने की सूचना मिली थी. जब जानकारी की गई तो विदेशी महिला का नाम डॉ. पैमिला बताया गया. पूछताछ की तो पता लगा की अपना घर आश्रम के संचालक डॉ. बीएम भारद्वाज विदेशी महिला को दिल्ली छोड़ने के लिए जा रहे थे, लेकिन उसके बाद विदेशी महिला की जांच की. जिसके बाद सभी जांच महिला की नेगेटिव आई, तब महिला को भेजा गया.आज सुबह डॉ. पैमिला की सुबह 4 बजे की यूके की फ्लाइट थी. जिसके लिए उन्हें रात को ही छोड़ दिया गया.
पढ़ें: राजस्थान में स्पेन से लौटे दपंत्ति समेत Corona पॉजिटिव के 3 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 10
एक और अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव
इसके अलावा गुरुवार को भरतपुर के ब्रज विश्वद्यालय का कर्मचारी एक कोरोना वायरस से संदिग्ध पाया गया था. ये कर्मचारी कुछ दिनों पहले दुबई से घूम कर आया था. जिसके बाद उसका बुखार ठीक नहीं हुआ. जिसके चलते उसे जिला आरबीएम के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया और उसका कोरोना का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.