ETV Bharat / city

भरतपुरः बयाना में कर्फ्यू के बीच लोगों को घर-घर वितरित करवाई जा रही खाद्य सामग्री - Bharatpur Administration News

भरतपुर के बयाना कस्बे में प्रशासन की ओर से घर-घर खाद्य सामग्री और सब्जियों का वितरण कराया जा रहा है. साथ ही लोगों को कर्फ्यू की पालना करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

बयाना में कर्फ्यू , covid 19
घर-घर वितरित करवाई जा रही खाद्य सामग्री
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 2:12 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा मोहल्ला में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से ही प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में प्रशासन की ओर से घर-घर खाद्य सामग्री और सब्जियों का वितरण कराया जा रहा है. प्रशासन की देखरेख में बुधवार को बयाना कस्बा की अलग-अलग कॉलोनियों में राशन वितरित कराया गया. साथ ही लोगों को कर्फ्यू की पालना करने के लिए जागरूक भी किया गया.

घर-घर वितरित करवाई जा रही खाद्य सामग्री

कृषि उपज मंडी के सचिव कौशल शर्मा ने बताया, कि प्रशासन के निर्देश पर 4 पिकअप गाड़ियों में खाद्य सामग्री और दो पिकअप में सब्जी लोड करवा कर अलग-अलग कॉलोनियों में घर-घर जाकर आपूर्ति कराई गई. जरूरत के अनुसार लोगों ने प्रशासन की ओर से निर्धारित दरों पर सामग्री खरीदी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए जब तक कर्फ्यू जारी रहेगा तब तक कस्बे में इसी प्रकार खाद्य सामग्री और सब्जी की आपूर्ति की जाएगी.

पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

वहीं, खाद्य सामग्री आपूर्ति के दौरान कुछ लोगों का आरोप था कि सामग्री के दाम महंगे लगाए जा रहे हैं. लेकिन हकीकत में प्रशासन की ओर से निर्धारित दरों पर ही आपूर्ति की गई थी. सचिव कौशल शर्मा ने बताया कि लोगों को खाद्य सामग्री की दरों को लेकर इसलिए भ्रांति हुई क्योंकि दरों की कीमत के साथ ही परिवहन खर्चा भी जोड़ा गया है, जो कि प्रशासन के निर्देश पर ही किया गया है.

बयाना में कर्फ्यू , covid 19
वितरित करवाई जा रही खाद्य सामग्री

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से अकेले बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा से 15 पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं, 13 अप्रैल को तो इस मोहल्ले से एक ही दिन में 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिसके बाद पूरे कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया है.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा मोहल्ला में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से ही प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में प्रशासन की ओर से घर-घर खाद्य सामग्री और सब्जियों का वितरण कराया जा रहा है. प्रशासन की देखरेख में बुधवार को बयाना कस्बा की अलग-अलग कॉलोनियों में राशन वितरित कराया गया. साथ ही लोगों को कर्फ्यू की पालना करने के लिए जागरूक भी किया गया.

घर-घर वितरित करवाई जा रही खाद्य सामग्री

कृषि उपज मंडी के सचिव कौशल शर्मा ने बताया, कि प्रशासन के निर्देश पर 4 पिकअप गाड़ियों में खाद्य सामग्री और दो पिकअप में सब्जी लोड करवा कर अलग-अलग कॉलोनियों में घर-घर जाकर आपूर्ति कराई गई. जरूरत के अनुसार लोगों ने प्रशासन की ओर से निर्धारित दरों पर सामग्री खरीदी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए जब तक कर्फ्यू जारी रहेगा तब तक कस्बे में इसी प्रकार खाद्य सामग्री और सब्जी की आपूर्ति की जाएगी.

पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

वहीं, खाद्य सामग्री आपूर्ति के दौरान कुछ लोगों का आरोप था कि सामग्री के दाम महंगे लगाए जा रहे हैं. लेकिन हकीकत में प्रशासन की ओर से निर्धारित दरों पर ही आपूर्ति की गई थी. सचिव कौशल शर्मा ने बताया कि लोगों को खाद्य सामग्री की दरों को लेकर इसलिए भ्रांति हुई क्योंकि दरों की कीमत के साथ ही परिवहन खर्चा भी जोड़ा गया है, जो कि प्रशासन के निर्देश पर ही किया गया है.

बयाना में कर्फ्यू , covid 19
वितरित करवाई जा रही खाद्य सामग्री

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से अकेले बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा से 15 पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं, 13 अप्रैल को तो इस मोहल्ले से एक ही दिन में 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिसके बाद पूरे कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.