भरतपुर. दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होकर भरतपुर के जुरहरा लौटे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. भरतपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप मच गया.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही भरतपुर का जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि भरतपुर में गुरुवार को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें- चूरू आए तबलीगी जमात के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरे जिले में लगाया कर्फ्यू
डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होकर जिले के जुरहरा क्षेत्र में लौटा था. इसे भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया था.
105 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे भरतपुर जिले के कामां, पहाड़ी, जुरहरा, सीकरी आदि मेवात क्षेत्र से बुधवार को 105 लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था. पॉजिटिव पाया गया यह बुजुर्ग भी इन्हीं लोगों में शामिल था.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले से अब तक जांच के लिए 220 सैंपल भेजे गए, जिनमें से 218 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इनमें से 217 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं 2 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.