भरतपुर. अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद हो रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर जिले के रुदावल क्षेत्र में बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और कुछ पुलिसकर्मियों के ऊपर जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया. पुलिस टीम को देखकर अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने करीब 50 किलोमीटर पीछा कर धर दबोचा. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रुदावल में मामला दर्ज कराया है.
सीईओ अजय शर्मा ने बताया, मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बैठक ली थी, जिसके तहत बुधवार को रुदावल थाना प्रभारी ने बांध बारेठा पुलिस चौकी के पास कड़ी नाकेबंदी करवाई. इसी दौरान बांध बारेठा की तरफ से चार ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी से भरे हुए आते हुए नजर आए. वो पुलिस को देखकर वापस ट्रैक्टर-ट्रॉली भगा ले गए. इनमें से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का पुलिस टीम ने पीछा किया.
यह भी पढ़ें: पुलिस और बजरी माफिया के बीच फायरिंग, ट्रैक्टर-ट्रॉली को भीड़ में लेकर घुसे माफिया...कई जख्मी
इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने जान से मारने की नियत से पुलिसकर्मियों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और अवैध कट्टे से पुलिसकर्मियों के ऊपर फायर भी किया. लेकिन पुलिस टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का पीछा नहीं छोड़ा. इस दौरान सूचना पाकर बयाना एसएचओ के साथ खुद बयाना सीईओ अजय शर्मा भी मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: पुलिस पर फायरिंग करने वाला बजरी माफिया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार
उधर, गढ़ी बाजना थाना एसएचओ की ओर से भी क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी कर दी गई. पुलिस टीम ने करीब 50 किलोमीटर तक ट्रैक्टर चालक का पीछाकर उसे गढ़ी बाजना के पास धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से एक अवैध कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और 50 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की. आरोपी के खिलाफ रुदावल थाने में मामला दर्ज किया गया है.