ETV Bharat / city

चुनावी रंजिश में निर्दलीय प्रत्याशी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बदमाश गिरफ्तार - कोटा में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

भरतपुर में बुधवार को चुनावी रंजिश को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी और उसके भाई के ऊपर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि बदमाशों द्बारा किए गए हमले में किसी को गोली नहीं लगी

चुनावी रंजिश में फायरिंग, Firing in electoral rivalry
निर्दलीय प्रत्याशी पर फायरिंग
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:26 AM IST

भरतपुर. जिले की नगर पालिका में चुनावी रंजिश को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी और उसके भाई के ऊपर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि बदमाशों द्बारा किए गए हमले में किसी को गोली नहीं लगी. फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है.

निर्दलीय प्रत्याशी पर फायरिंग

दरअसल, आज जिले की नदबई नगर पालिका के वार्ड नंबर 09 से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज अपने भाई और समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहा था, तभी रास्ते में कुछ बदमाश आए और मनोज और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज सुन मौके पर भगदड़ मच गई. गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.

फायरिंग की सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. निर्दलीय प्रत्याशी की तरफ से नदबई थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिससे साफ हो सके कि फायरिंग करवाने के पीछे किसका हाथ है.

पढे़ं- सीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा

कोटा में एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार...

कोटा शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कोटा शहर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

कोटा में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, Historysheeter arrested in Kota
कोटा में एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गुमानपुरा थानाथिकारी ने जानकारी में बताया कि सूचना मिली थी कि एक हिस्ट्रीशीटर घूम रहा है. इस पर विशेष टीम ने दबिश देकर बंगाली कॉलोनी निवासी शाबीर उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास दो देसी कट्टे, एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है.

भरतपुर. जिले की नगर पालिका में चुनावी रंजिश को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी और उसके भाई के ऊपर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि बदमाशों द्बारा किए गए हमले में किसी को गोली नहीं लगी. फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है.

निर्दलीय प्रत्याशी पर फायरिंग

दरअसल, आज जिले की नदबई नगर पालिका के वार्ड नंबर 09 से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज अपने भाई और समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहा था, तभी रास्ते में कुछ बदमाश आए और मनोज और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज सुन मौके पर भगदड़ मच गई. गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.

फायरिंग की सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. निर्दलीय प्रत्याशी की तरफ से नदबई थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिससे साफ हो सके कि फायरिंग करवाने के पीछे किसका हाथ है.

पढे़ं- सीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा

कोटा में एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार...

कोटा शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कोटा शहर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

कोटा में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, Historysheeter arrested in Kota
कोटा में एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गुमानपुरा थानाथिकारी ने जानकारी में बताया कि सूचना मिली थी कि एक हिस्ट्रीशीटर घूम रहा है. इस पर विशेष टीम ने दबिश देकर बंगाली कॉलोनी निवासी शाबीर उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास दो देसी कट्टे, एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.