भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र के मलाह गांव में रविवार सुबह बजरी माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग हो गई. पुलिस को देखकर बजरी को रोड पर खाली कर ट्रैक्टर ट्रॉली ले कर भाग रहे बजरी माफियाओं का जब पुलिस ने पीछा किया तो माफिया ने मलाह गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली भीड़ में घुसा दी, जिससे 2 महिला और दो युवक घायल हो गए. वहीं बजरी माफिया एक बार फिर भागने में सफल हो गए.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को चंबल बजरी परिवहन की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मय जाब्ते के मलाह गांव के पास पहुंची. यहां चंबल बजरी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जाता हुआ दिखा. माफियाओं ने जब पुलिस टीम को आता हुआ देखा तो उन्होंने सड़क पर ही बजरी खाली कर दी और भागने लगे. ग्रामीणों के अनुसार इस दौरान पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच फायरिंग भी हुई.
पढ़ें- अलवर: रामगढ़ में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 2 लोगों को लगे गोली के छर्रे
ग्रामीणों ने बताया कि माफिया खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मलाह गांव में घुस गए. यहां खाली ट्रैक्टर ट्रॉली शादी समारोह की भीड़ में घुसा दिए और फिर बैक किए. इस दौरान यहां दो महिला और दो युवक घायल हो गए. भीड़ में ट्रैक्टर ट्रॉली फंसा देखकर बजरी माफिया मौका देख कर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लिए हैं.