भरतपुर. जिले के कामां क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों (Cow Smuggling in Kaman Rajasthan) के बीच फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कामां में 13 गोवंश मुक्त कराए. साथ ही पुलिस गौ तस्करों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार मध्यरात्रि करीब 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गौ तस्करों की गाड़ी अलवर के गोविंदगढ़ साइड से आ रही है और हरियाणा की तरफ जाएगी. पुलिस ने गौ तस्करों की गाड़ी दिखते ही पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने फायरिंग कर गाड़ी के टायर भी पंचर कर दिए. जवाब में गौ तस्करों ने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी.
गौ तस्कर गाड़ी पंचर होने के बाद करीब 10 से 12 किलोमीटर तक गाड़ी को चला कर ले आए और जुरहरा थाना क्षेत्र के सहसन गांव के जंगल के पास अपने आप को घिरा देख कर गाड़ी को छोड़कर खेतों में फरार हो गए.
जुरहरा पुलिस ने मौके से गाड़ी को जब्त कर 13 गोवंश को मुक्त करा कर बांदीपुर गौशाला भिजवा दिया है. साथ ही फरार गौ तस्करों की पुलिस तलाश करने में जुट गई है.
गौरतलब है कि जिले में लगातार बढ़ रही गौ तस्करी की वारदातों को देखते हुए, भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं. डीएसपी प्रदीप यादव और सर्किल के थाना अधिकारी गौ तस्करी की वारदातों पर नजर बनाए हुए थे.