भरतपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात जामा मस्जिद के पास एक प्लॉट में पड़े हुए कचरे में अचानक आतिशबाजी से आग लग गई. बाद में लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. जहां दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
इसी दरमियान फायर ब्रिगेड की गाड़ी बंद हो गई. जिसे धक्का देकर शुरू किया गया. गौरतलब है कि नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काम करने लायक नहीं है. ऐसे मौके पर हादसे के दौरान भी ये गाड़िया काम नहीं कर सकती है. ऐसा ही नजारा आग लगने के दौरान देखने को मिला, जब दमकल गाड़ी रास्ते में बंद हो गई थी.
बता दें कि हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे का है. जब लोग आतिशबाजी कर रहे थे. तभी खाली पड़े प्लॉट में अचानक आग लग गई थी. इसके बाद वहां शहरवासियों की भीड़ जमा हो गई थी. लेकिन दमकल कर्मियों ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया था.