भरतपुर. जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जारला में गुरुवार को खेत के पाइप लाइन कटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई. इसी बीच एक वृद्ध को चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई है. घटना की सूचना पर नगर सर्किल पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश कर मामला शांत कराया. गांव में झगड़े की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया है.
जानकारी के अनुसार गांव जारला निवासी इकबाल के ट्रैक्टर से बुधवार को गांव के ही सामंत के खेत पर पानी की पाइप लाइन कट गई थी. इसी बात को लेकर गुरुवार सुबह इकबाल व सामंत के पक्ष के बीच कहासुनी हो गई. देखते-देखते आपस में झगड़ा हो गया.
मारपीट के दौरान इकबाल का पिता आमीन (70) भी मौके पर पहुंच गया. यहां झगड़े में आमीन के चोट लगने से वह जमीन पर गिर गया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना नगर सीओ सत्यप्रकाश मीणा, गोपालगढ़ थाना प्रभारी पूरन सिंह और सर्किल के पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत कराया.
पढ़ें- सस्ती दरों में ब्याज देने के विज्ञापनों के फेर में फंसा युवक, लग गया 17 हजार का चूना
सीओ नगर सत्यप्रकाश मीणा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे मे लेकर सीकरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उधर, घटना के बाद शाम तक राजीनाम को लेकर पंचायतों का दौर जारी था. मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. गांव में झगड़े की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.