भरतपुर. पुलिस का कहना है आरोपी युवक सोनू ने पूछताछ में बताया है कि भूपेंद्र उसके घर के पास ही रहता है और वह शादी समारोह में तंदूर पर रोटी बनाने का काम करता है. मंगलवार को सोनू ने भूपेंद्र को एक समारोह में तंदूर पर काम करने के लिए 500 रुपये एडवांस दिए थे. लेकिन जब समारोह का समय आया तो भूपेंद्र काम के लिए नहीं पहुंचा.
जिसके बाद सोनू भूपेंद्र के पास पहुंचा और जब उससे एडवांस के पैसे मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया. इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि सोनू ने भूपेंद्र पर चाकू से वार कर दिया.
पढ़ें- झालावाड़ पुलिस ने 40 हजार के नकली नोटों के साथ 3 तस्करों को पकड़ा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल भूपेंद्र को जिला आरबीएम अस्प्ताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नही दी गई है.