ETV Bharat / city

भरतपुर जिले में पहले दिन कृषि मंडियों में पहुंचे 332 किसान - भरतपुर न्यूज

भरतपुर में लॉकडाउन के बीच मंडियों को खोला गया. पहले दिन जिले भर से आए 332 किसानों ने अपनी गेहूं और सरसों बेची. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया.

भरतपुर कृषि मंडी, भरतपुर में फसल खरीदीagricultural mandi open in bharatpur, farmers sell crops in bharatpur
भरतपुर में कृषि मंडी खुली
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 12:51 AM IST

भरतपुर. लॉकडाउन के बीच बुधवार से किसानों के लिए जिंस बिक्री को मंडियों के द्वार खोल दिए गए. पहले दिन जिलेभर की मंडियों में 332 किसान गेहूं-सरसों बेचने पहुंचे. जिला कलेक्टर के आदेश पर अनाज और सरसों मंडियों में संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की सुविधा का ध्यान रखा गया. हालांकि पहले दिन उम्मीद से कम किसान ही मंडियों तक पहुंच पाए.

ये पढ़ेंः मां का दर्दः साहब...कोरोना में बेरोजगार हो गए, अब कोई दे जाता है तो बच्चों को खिला देते हैं

जानकारी के अनुसार जिंस बिक्री के लिए हेल्पलाइन पर 521 किसानों ने कॉल किया, लेकिन 332 किसान रजिस्टर्ड हुए. इन्होंने जिले की मंडियों में 3312 क्विंटल गेहूं और 3435 क्विंटल सरसों बेची. इसमें भरतपुर शहर में 26 किसानों ने 1721 क्विंटल गेहूं और 66 किसानों ने 840 क्विंटल सरसों नई मंडी स्थित सरसों मंडी में बेची. 16 अप्रैल के लिए 123 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया. पंजीयन के बाद फसल केवल मंडी समिति और आढ़तियाओं को ही बेची जाएगी. एफसीआई को नहीं दिया जाएगा.

अनाज मंडी के व्यापारी नरेंद्र सिंघल ने बताया कि बिक्री का पहला दिन होने की वजह से किसान काफी कम संख्या में मंडी पहुंचे. काफी किसानों को हेल्पलाइन नंबर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई, जिसकी वजह से वह 1 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए.

ये पढ़ेंः भरतपुरः बयाना में कर्फ्यू के बीच लोगों को घर-घर वितरित करवाई जा रही खाद्य सामग्री

एक दिन में 100 किसानों को मिलेगा प्रवेश

एक दिन में 100 किसान और उनके साथ वाहन लेकर आए 100 चालक ही मंडी परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. किसान को साथ में अपना आईडी और बैंक पासबुक लाना होगा. मंडी में प्रवेश से पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों को सैनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है बुधवार को एडीएम और एसडीएम ने मंडियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

गौरतलब है कि किसान को हेल्पलाइन नंबर 978311055 पर एक दिन पहले जिंस बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद बिक्री के लिए जिंस लाने की तारीख सहित सारी सूचना किसान को मैसेज से मिलेगी. मंडियों में किसानों के वाहनों को सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा.

भरतपुर. लॉकडाउन के बीच बुधवार से किसानों के लिए जिंस बिक्री को मंडियों के द्वार खोल दिए गए. पहले दिन जिलेभर की मंडियों में 332 किसान गेहूं-सरसों बेचने पहुंचे. जिला कलेक्टर के आदेश पर अनाज और सरसों मंडियों में संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की सुविधा का ध्यान रखा गया. हालांकि पहले दिन उम्मीद से कम किसान ही मंडियों तक पहुंच पाए.

ये पढ़ेंः मां का दर्दः साहब...कोरोना में बेरोजगार हो गए, अब कोई दे जाता है तो बच्चों को खिला देते हैं

जानकारी के अनुसार जिंस बिक्री के लिए हेल्पलाइन पर 521 किसानों ने कॉल किया, लेकिन 332 किसान रजिस्टर्ड हुए. इन्होंने जिले की मंडियों में 3312 क्विंटल गेहूं और 3435 क्विंटल सरसों बेची. इसमें भरतपुर शहर में 26 किसानों ने 1721 क्विंटल गेहूं और 66 किसानों ने 840 क्विंटल सरसों नई मंडी स्थित सरसों मंडी में बेची. 16 अप्रैल के लिए 123 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया. पंजीयन के बाद फसल केवल मंडी समिति और आढ़तियाओं को ही बेची जाएगी. एफसीआई को नहीं दिया जाएगा.

अनाज मंडी के व्यापारी नरेंद्र सिंघल ने बताया कि बिक्री का पहला दिन होने की वजह से किसान काफी कम संख्या में मंडी पहुंचे. काफी किसानों को हेल्पलाइन नंबर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई, जिसकी वजह से वह 1 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए.

ये पढ़ेंः भरतपुरः बयाना में कर्फ्यू के बीच लोगों को घर-घर वितरित करवाई जा रही खाद्य सामग्री

एक दिन में 100 किसानों को मिलेगा प्रवेश

एक दिन में 100 किसान और उनके साथ वाहन लेकर आए 100 चालक ही मंडी परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. किसान को साथ में अपना आईडी और बैंक पासबुक लाना होगा. मंडी में प्रवेश से पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों को सैनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है बुधवार को एडीएम और एसडीएम ने मंडियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

गौरतलब है कि किसान को हेल्पलाइन नंबर 978311055 पर एक दिन पहले जिंस बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद बिक्री के लिए जिंस लाने की तारीख सहित सारी सूचना किसान को मैसेज से मिलेगी. मंडियों में किसानों के वाहनों को सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.