भरतपुर. राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने 'साफा विद ट्विटर' ट्रेंड की शुरुआत की. इस अभियान में कांग्रेस के अलावा बीजेपी के नेताओं ने भी अपने साफे के साथ तस्वीरों और वीडियो को ट्विटर पर डाला है. सचिन पायलट के 26 सेकेंड में साफा बांधने के वीडियो के बाद भरतपुर के एक किसान का 12 सेकेंड में साफा बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है.
उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस अभियान में भाग लेते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. जिसमें वे पगड़ी बांधते हुए नजर आ रहे हैं. सचिन पायलट ने मात्र 26 सेकेंड के अंदर पगड़ी को बांधा. उप-मुख्यमंत्री के इस वीडियो के बाद ट्विटर पर ट्वीट करने वालों की बाढ़ सी आ गई. ट्विटर पर उन्हें ब्रांड कहा जाने लगा. लेकिन इसी बीच ट्विटर पर एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें भरतपुर के किसान नेता ने मात्र 12 सेकेंड के अंदर साफा बांध लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया. बेनीवाल ने लिखा कि आपने मात्र 12 सेकेंड में साफा बांधकर 'साफा विद ट्विटर' को बखूबी से निभाया.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील
पर्यटन विभाग के 'साफा विद ट्विटर' अभियान में सभी पक्ष और विपक्ष के नताओं, अधिकारियों और आमजन ने साफा पहनते हुए अपना फोटो और वीडियो ट्वीट किया था. इस अभियान के पीछे सरकार का उद्देश्य राजस्थान में पगड़ी और साफा की पहचान स्वाभिमान के रूप में करवाने की है. इसलिए फिर से साफा और पगड़ी के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए यह मुहीम शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें. राज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर होड़ मच गई है. लोग अब उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और किसान नेता नेम सिंह के वीडियो को वायरल कर प्रतिस्पर्धा का निमंत्रण दे रहे हैं.
किसान नेता नेम सिंह का कहना है कि राज्य सरकार के पर्यटन विभाग का 'साफा विद ट्विटर' अभियान से प्रदेश में साफा और पगड़ी बांधने की परंपरा को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज भी किसान पगड़ी पहनकर खेतों पर जाते हैं और काम करते समय पगड़ी को पेड़ पर रख देते हैं. फिर घर लौटते समय उसी पगड़ी को पहनकर आते हैं. उप मुख्यमंत्री के 26 सेकंड में साफा बांधने के बाद उनकी सभी जगह प्रशंसा की जा रही है, लेकिन गांव में किसान आठ से दस सेकंड में ही साफा बांध लेते हैं.