ETV Bharat / city

SP ऑफिस में Family Drama: साले से पीछा छुड़ा दफ्तर में जा घुसा जीजा...पकड़ कर ले गई पुलिस - SP Office Bharatpur

पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) में शुक्रवार को हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा (High Voltage Family Drama) हो गया. एक जीजा अपने साले से पीछा छुड़ाते हुए एसपी ऑफिस परिसर (SP Office Premises) में गाड़ी लेकर घुस गया. पीछे से साला और उसके परिजन भी जा पहुंचे.

Family Drama
SP ऑफिस में Family Drama
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 1:29 PM IST

भरतपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office Bharatpur) में शुक्रवार को हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा (High Voltage Family Drama) हुआ. जीजा-साले के आपसी विवाद में कार्यालय परिसर में हंगामा देखने को मिला. यहां जीजा अपने साले से पीछा छुड़ाते हुए एसपी ऑफिस परिसर में गाड़ी लेकर घुस गया. पीछे से साला और उसके परिजन भी एसपी ऑफिस जा पहुंचे. बाद में मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ले गई.

SP ऑफिस में Family Drama

वजह पति पत्नी की अनबन

जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में मालीपुरा निवासी अरुण की कुर्का नगला निवासी मोनिका से लव मैरिज (Love Marriage) हुई थी. लेकिन अब पति पत्नी के बीच काफी झगड़े होते हैं. पत्नी के परिजन भी अकसर इस विवाद में बेटी का साथ देने पहुंच जाते हैं. शुक्रवार को भी यही हुआ तो दोपहर करीब 12 बजे अचानक से अरुण अपनी गाड़ी दौड़ाता हुआ एसपी कार्यालय परिसर (SP Office Premises) में घुस गया.

ये भी पढ़ें-परचून की दुकान पर सामान लेने गई बच्ची के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट

पीछे से अरुण का साला धर्मेंद्र और उसके परिजन भी पीछा करते हुए एसपी कार्यालय (SP Office Bharatpur) पहुंच गए. धर्मेंद्र और उसके परिजनों के साथ में और उनकी पत्नी मोनिका की बच्चे को लेकर मौके पर पहुंच गई. इसी दौरान एसपी कार्यालय परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच में बच्चे को लेकर खींचतान हो गई.

सूचना पाकर मथुरा गेट पुलिस (Mathura Gate Police) मौके पर पहुंच गई. मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में पारिवारिक विवाद चल रहा है. अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

भरतपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office Bharatpur) में शुक्रवार को हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा (High Voltage Family Drama) हुआ. जीजा-साले के आपसी विवाद में कार्यालय परिसर में हंगामा देखने को मिला. यहां जीजा अपने साले से पीछा छुड़ाते हुए एसपी ऑफिस परिसर में गाड़ी लेकर घुस गया. पीछे से साला और उसके परिजन भी एसपी ऑफिस जा पहुंचे. बाद में मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ले गई.

SP ऑफिस में Family Drama

वजह पति पत्नी की अनबन

जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में मालीपुरा निवासी अरुण की कुर्का नगला निवासी मोनिका से लव मैरिज (Love Marriage) हुई थी. लेकिन अब पति पत्नी के बीच काफी झगड़े होते हैं. पत्नी के परिजन भी अकसर इस विवाद में बेटी का साथ देने पहुंच जाते हैं. शुक्रवार को भी यही हुआ तो दोपहर करीब 12 बजे अचानक से अरुण अपनी गाड़ी दौड़ाता हुआ एसपी कार्यालय परिसर (SP Office Premises) में घुस गया.

ये भी पढ़ें-परचून की दुकान पर सामान लेने गई बच्ची के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट

पीछे से अरुण का साला धर्मेंद्र और उसके परिजन भी पीछा करते हुए एसपी कार्यालय (SP Office Bharatpur) पहुंच गए. धर्मेंद्र और उसके परिजनों के साथ में और उनकी पत्नी मोनिका की बच्चे को लेकर मौके पर पहुंच गई. इसी दौरान एसपी कार्यालय परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच में बच्चे को लेकर खींचतान हो गई.

सूचना पाकर मथुरा गेट पुलिस (Mathura Gate Police) मौके पर पहुंच गई. मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में पारिवारिक विवाद चल रहा है. अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.