भरतपुर. आधी रात को शराब के नशे में धुत एक महिला ने शहर के सारस चौराहे पर खड़े ऑटो चालकों से गाली गलौज (Drunk woman Beaten up by auto drivers in Bharatpur) कर दी. महिला के गाली गलौज करने से खफा ऑटो चालकों ने महिला को सड़क पर पटक कर बेरहमी से पीट दिया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ऑटो चालक पुलिस के सामने भी महिला को लातों से पीटते रहे. पुलिस ने नशे में धुत महिला और उसके साथ मारपीट करने वाले दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार किया है.
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि बुधवार आधी रात को एक महिला सारस चौराहे पर खड़े ऑटो चालकों से उलझ (Verbal Spat Between Drunk Woman And Auto Drivers In Bharatpur) गई. महिला नशे में थी और वो ऑटो चालकों से गाली गलौज करने लगी. महिला के व्यवहार और गाली गलौज से नाराज होकर ऑटो चालकों ने महिला की पिटाई कर दी. इस पूरे मामले में दो ऑटो चालक महेश और चरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- भरतपुर के बर्खास्त थानेदार के बेटी की शादी चर्चा में, दिया एक करोड़ का दहेज...Video Viral
घटना का एक वीडियो भी वायरल (Viral Video Of Bharatpur Drunk Woman Manhandled) हो रहा है जिसमें पुलिस का एक जवान और ऑटो चालकों की भीड़ इकट्ठा है. भीड़ के बीच में महिला सड़क पर पड़ी हुई है. ऑटो चालकों की भीड़ महिला को बेरहमी से लात मारते हुए नजर आ रही है और महिला चिल्ला रही है. पुलिस का जवान महिला को आटो चालकों की भीड़ से बचाकर दूर ले जाता हुआ भी नजर आ रहा है. थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि 2 ऑटो चालकों की गिरफ्तारी हो गई है और अन्य की भी पहचान की जा रही है.