ETV Bharat / city

भरतपुर: आधी रात नशे में धुत महिला ने ऑटो चालकों से की गाली गलौज, जवाब में पुलिस के सामने बेरहमी से हुई पिटाई...3 गिरफ्तार - Bharatpur Police interference was of no use

भरतपुर की सड़क पर आधी रात एक महिला और ऑटोचालकों के बीच हुई कहासुनी के बाद पिटाई (Drunk woman Beaten up by auto drivers in Bharatpur) सुर्खियों में है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस के सामने महिला को बेरहमी से पीटते कई लोग दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Drunk woman Beaten up by auto drivers in Bharatpur
नशे में धुत महिला से मारपीट
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 12:53 PM IST

भरतपुर. आधी रात को शराब के नशे में धुत एक महिला ने शहर के सारस चौराहे पर खड़े ऑटो चालकों से गाली गलौज (Drunk woman Beaten up by auto drivers in Bharatpur) कर दी. महिला के गाली गलौज करने से खफा ऑटो चालकों ने महिला को सड़क पर पटक कर बेरहमी से पीट दिया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ऑटो चालक पुलिस के सामने भी महिला को लातों से पीटते रहे. पुलिस ने नशे में धुत महिला और उसके साथ मारपीट करने वाले दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार किया है.

मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि बुधवार आधी रात को एक महिला सारस चौराहे पर खड़े ऑटो चालकों से उलझ (Verbal Spat Between Drunk Woman And Auto Drivers In Bharatpur) गई. महिला नशे में थी और वो ऑटो चालकों से गाली गलौज करने लगी. महिला के व्यवहार और गाली गलौज से नाराज होकर ऑटो चालकों ने महिला की पिटाई कर दी. इस पूरे मामले में दो ऑटो चालक महेश और चरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.

नशे में धुत महिला से मारपीट का वायरल वीडियो

पढ़ें- भरतपुर के बर्खास्त थानेदार के बेटी की शादी चर्चा में, दिया एक करोड़ का दहेज...Video Viral

घटना का एक वीडियो भी वायरल (Viral Video Of Bharatpur Drunk Woman Manhandled) हो रहा है जिसमें पुलिस का एक जवान और ऑटो चालकों की भीड़ इकट्ठा है. भीड़ के बीच में महिला सड़क पर पड़ी हुई है. ऑटो चालकों की भीड़ महिला को बेरहमी से लात मारते हुए नजर आ रही है और महिला चिल्ला रही है. पुलिस का जवान महिला को आटो चालकों की भीड़ से बचाकर दूर ले जाता हुआ भी नजर आ रहा है. थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि 2 ऑटो चालकों की गिरफ्तारी हो गई है और अन्य की भी पहचान की जा रही है.

भरतपुर. आधी रात को शराब के नशे में धुत एक महिला ने शहर के सारस चौराहे पर खड़े ऑटो चालकों से गाली गलौज (Drunk woman Beaten up by auto drivers in Bharatpur) कर दी. महिला के गाली गलौज करने से खफा ऑटो चालकों ने महिला को सड़क पर पटक कर बेरहमी से पीट दिया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ऑटो चालक पुलिस के सामने भी महिला को लातों से पीटते रहे. पुलिस ने नशे में धुत महिला और उसके साथ मारपीट करने वाले दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार किया है.

मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि बुधवार आधी रात को एक महिला सारस चौराहे पर खड़े ऑटो चालकों से उलझ (Verbal Spat Between Drunk Woman And Auto Drivers In Bharatpur) गई. महिला नशे में थी और वो ऑटो चालकों से गाली गलौज करने लगी. महिला के व्यवहार और गाली गलौज से नाराज होकर ऑटो चालकों ने महिला की पिटाई कर दी. इस पूरे मामले में दो ऑटो चालक महेश और चरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.

नशे में धुत महिला से मारपीट का वायरल वीडियो

पढ़ें- भरतपुर के बर्खास्त थानेदार के बेटी की शादी चर्चा में, दिया एक करोड़ का दहेज...Video Viral

घटना का एक वीडियो भी वायरल (Viral Video Of Bharatpur Drunk Woman Manhandled) हो रहा है जिसमें पुलिस का एक जवान और ऑटो चालकों की भीड़ इकट्ठा है. भीड़ के बीच में महिला सड़क पर पड़ी हुई है. ऑटो चालकों की भीड़ महिला को बेरहमी से लात मारते हुए नजर आ रही है और महिला चिल्ला रही है. पुलिस का जवान महिला को आटो चालकों की भीड़ से बचाकर दूर ले जाता हुआ भी नजर आ रहा है. थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि 2 ऑटो चालकों की गिरफ्तारी हो गई है और अन्य की भी पहचान की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.