भरतपुर. विगत दिनों राज्य सरकार ने एक आदेश निकालते हुए भरतपुर के CMHO कप्तान सिंह और डिप्टी CMHO मनीष चौधरी को APO कर दिया था. कप्तान सिंह के APO होने के बाद सभी चिकित्सकों में काफी रोष था. सभी चिकित्सकों की मांग थी कि डॉ. कप्तान सिंह को जल्द से बहाल किया जाए. इसको लेकर चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी दिया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि 3 दिन तक सभी चिकित्सक डॉ. कप्तान सिंह को बहाल करने को लेकर प्रदर्शन करेंगे, अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
इसी कड़ी में सोमवार को सभी डॉक्टरों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अस्पताल के बाहर ही OPD लगा डाली और अस्पताल के बाहर ही मरीजों को देखना शुरू कर दिया. डॉक्टर्स जिले के कई हॉस्पिटल्स में इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें- अजय माकन ने हस्ताक्षर अभियान की संभाली कमान, आज वर्चुअल बैठक में देंगे दिशा-निर्देश
इस दौरान सेवारत चिकित्सक संघ के कार्यवाहक अविरल सिंह ने बताया कि जिले की सभी CHC और PHC के डॉक्टर्स की मांग है कि डॉ. कप्तान सिंह को जल्द ही बहाल किया जाए, क्योंकि कोरोना काल में डॉ. कप्तान सिंह ने बड़ी मेहनत से कार्य किया है. डॉ. कप्तान सिंह को बहाल करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था.
साथ ही कहा कि डॉ. कप्तान सिंह को बिना किसी जांच के APO कर दिया गया है, जिसके विरोध में पूरे जिले की CHC और PHC में सभी डॉक्टर्स ने अस्पताल के बाहर OPD लगाई है. मरीजों को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन सरकार से सभी डॉक्टर्स का यही निवेदन है की डॉ. कप्तान सिंह को बहाल किया जाए.