भरतपुर. हिमाचल प्रदेश की एक दिव्यांग महिला को फेसबुक पर भरतपुर के एक दिव्यांग युवक से प्रेम हो गया. दिव्यांग महिला अपने प्रेमी के साथ रहने अपने दिव्यांग पति को छोड़कर हिमाचल से 1 साल पहले भरतपुर आ गई. 1 साल से दिव्यांग महिला अपने प्रेमी के साथ भरतपुर में ही रह रही थी, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश निवासी पति की शिकायत पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस महिला को लेने भरतपुर पहुंची.
मथुरा गेट पुलिस की मदद से हिमाचल प्रदेश पुलिस (Complaint of Divyang Husband Against Divyang Wife) महिला को लेकर रवाना हो गई. साथ ही जाते-जाते महिला ने पुलिस से निवेदन किया कि उसके प्रेमी को कुछ ना किया जाए. वो अपनी मर्जी से उसके साथ रहने आई थी.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश निवासी एक महिला की एक साल पहले भरतपुर निवासी से फेसबुक पर मुलाकात हुई. महिला, उसका पति और उसका प्रेमी तीनों ही दिव्यांग हैं. फेसबुक की मुलाकात प्यार में बदल गई और दिव्यांग महिला हिमाचल में अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने भरतपुर आ पहुंची. महिला बीते करीब एक साल से भरतपुर निवासी अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. अब महिला के पति ने हिमाचल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर गैरकानूनी तरीके से भरतपुर में अपने प्रेमी के साथ रह रही है.
पढ़ें : Banswara Murder Case: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की परिजनों ने की थी हत्या, 4 गिरफ्तार
पति की शिकायत पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस भरतपुर पहुंची और मथुरा गेट थाना पुलिस की मदद से प्रेमी के घर (Bharatpur Latest News) जांच करने पहुंची. जहां पर दिव्यांग महिला उसके साथ रहते हुए पाई गई. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस महिला को अपने साथ लेकर हिमाचल रवाना हो गई. साथ ही दिव्यांग महिला ने जाते हुए बताया कि वो अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहने आई थी.