भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में ना तो गहन चिकित्सा इकाई ( ICU) में वेंटिलेटर संचालित हो रहे हैं और ना ही मरीजों को समय पर चिकित्सकीय परामर्श मिल पा रहा है. ऐसे ही हालात शुक्रवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के सामने उस समय आए जब वो आरबीएम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
यहां कहने को आईसीयू में दो वेंटिलेटर उपलब्ध थे लेकिन, आईसीयू के दोनों वेंटिलेटर समेत अस्पताल के सात वेंटिलेटर खराब मिले. वहीं अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज को 6 घंटे बाद भी ना तो चिकित्सकीय परामर्श मिला और ना ही जांच हो पाई, जिससे खफा होकर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने पीएमओ डॉ. के सी बंसल को दोनों नर्सिंग कर्मचारियों को चार्ज सीट देकर सस्पेंड करने के निर्देश दिए.
दो नर्सिंगकर्मियों को सस्पेन्ड करने के निर्देश
शुक्रवार दोपहर बाद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल आरबीएम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां मेडिकल और सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण करने के दौरान सर्जिकल वार्ड के एक नंबर बेड पर भर्ती एक महिला मरीज के परिजन से जब कलेक्टर ने बात की तो पता चला की मरीज को भर्ती हुए 6 घंटे हो चुके हैं.
पढ़ें- दौसा: ट्रेन की चपेट में आने से बालिका की मौत
लेकिन, अभी तक उसे ना तो चिकित्सकीय परामर्श मिला था और ना ही जरूरी जांच हो पाई थी. ऐसे में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने पीएमओ डॉ केसी बंसल को ड्यूटी पर मौजूद दोनों नर्सिंग कर्मचारियों को चार्जसीट देकर सस्पेंड करने के निर्देश दिए.
7 वेंटिलेटर खराब मिले
अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर निकल रहे कलेक्टर से आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजन मिले और उन्होंने आईसीयू के सभी वेंटिलेटर खराब होने की सूचना दी. इस पर कलेक्टर ने पीएमओ डॉ. बंसल से वेंटिलेटर की जानकारी चाहिए, जिस पर पीएमओ सही जानकारी नहीं दे पाए.
साथ ही पता चला कि अस्पताल में सात वेंटिलेटर है और सभी सातों वेंटिलेटर खराब स्थिति में है. जिला कलेक्टर ने हर हाल में आज शाम तक दो वेंटिलेटर शुरू कराने के निर्देश भी दिए. साथ ही पीएमओ डॉ. बंसल को लताड़ भी लगाई.
15 जनवरी तक नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा आरबीएम जिला अस्पताल
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने आरबीएम जिला अस्पताल के पुराने भवन के साथ ही नए भवन का भी निरीक्षण किया. यहां आरएसआरडीसी के जिम्मेदार अधिकारियों को 10 दिन के अंदर लिफ्ट का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही पीएमओ डॉ केसी बंसल को हर हाल में 15 जनवरी तक नए भवन में शिफ्टिंग की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, नहीं लेंगे CAA को वापस
गौरतलब है कि आरबीएम जिला अस्पताल का पूर्व में भी कलेक्टर और चिकित्सा राज्य मंत्री द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया गया है लेकिन, फिर भी यहां के हालात बेहतर होते हुए नजर नहीं आ रहे. निरीक्षण के दौरान कई मरीजों ने जिला कलेक्टर से एंबुलेंस और अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत भी की.