भरतपुर. इन दिनों एक फोटो काफी चर्चा में है, जिसमें जिला आरबीएम अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में मरीजों के बेड पर कुत्ते सो रहे हैं. इस फोटो पर तरह-तरह की टिप्पणियां भी की जा रही हैं, जिसके बाद कलेक्टर नथमल डिडेल ने इस फोटो पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर सुबह 9 बजे जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पूरे अस्पताल का दौरा किया और जिस-जिस वार्ड में डॉक्टर्स नहीं थे. इसके लिए पीएमओ को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा पीएमओ चैंबर में रखे हाजिरी के रजिस्टर को अपने अंडर में लिया और सभी डॉक्टर्स की उपस्थिति और अनुपस्थिति चेक की. वहीं जो भी डॉक्टर्स ड्यूटी समय से लेट आए हैं, उनकी एक महीने तक रोजाना 30 मिनट की तनख्वाह काटने के निर्देश दिए.
तुरंत प्रभाव से किया जाए निलंबित...
इसके अलावा जिस समय वार्ड ने कुत्ते सो रहे थे और उस समय जिन भी कर्मचारियों की वार्ड ने ड्यूटी थी, उनको तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए. साथ ही जिला कलेक्टर के सामने लेट आये सीनियर डॉक्टर अनिल गुप्ता को चार्ज शीट देने के निर्देश दिए. साथ ही पीएमओ को डॉक्टर्स के लिए छुट्टी देने को लेकर पीएमओ को जमकर लताड़ा.
पढ़ेंः भरतपुर: सरपंच चुनाव को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौत
15 दिन पहले कलेक्टर ने किया था दौरा...
वहीं आपको बता दें कि विगत करीब 15 दिन पहले भी जिला कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा किया था. अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर उनको सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन आज भी वो अव्यवस्थाएं जस की तस मिली. इसको लेकर भी पीएमओ को जिला कलेक्टर की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
डॉक्टर्स ओपीडी से थे अनुपस्थित...
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि दौरे के दौरान लगभग सभी डॉक्टर्स ओपीडी से अनुपस्थित पाए गए. इस लापरवाही में पीएमओ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. इसके लिए शाशन सचिव को पीएमओ की चार्ज शीट भेजी जाएगी. इसके साथ ही प्रशाशन के द्बारा इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि डॉक्टर्स की ड्यूटी को किस तरह सही कर सकते है.