ETV Bharat / city

भरतपुरः धर्मगुरु के अनुयायियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पुलिस मूक दर्शक बनी रही - etv bharat hindi news

भरतपुर में गुरुवार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई देखी गई. दरअसल, धर्मगुरु हरि गिरी भोले बाबा शहर के प्रदीप हॉस्पिटल पर अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचे. जिसकी खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी प्रदीप हॉस्पिटल पर उनके दर्शन के लिए जा पहुंचे. धर्मगुरु हरि गिरी भोले बाबा के अनुयायी इतनी संख्या में थे कि सड़क तक जाम हो गई.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news, धर्मगुरु हरि गिरी भोले बाबा, Hari Giri Bhole Baba
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:34 PM IST

भरतपुर. शहर इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है और अभी तक 895 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में मिल चुके है. बावजूद इसके शहर के मथुरा गेट थाने से महज 500 मीटर दूर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी.

दरअसल, धर्मगुरु हरि गिरी भोले बाबा शहर के प्रदीप हॉस्पिटल पर अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचे. जैसे ही ये बात उनके अनुयायियों को पता लगी तभी सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी प्रदीप हॉस्पिटल पर उनके दर्शन के लिए जा पहुंचे. धर्मगुरु हरि गिरी भोले बाबा के अनुयायी इतनी संख्या में थे कि सड़क तक जाम हो गई. सूचना मिलने पर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे कर वहां से भीड़ को हटाया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दें कि हरि गिरी भोले बाबा का शहर के प्रदीप हॉस्पिटल में हार्ट का इलाज चल रहा है. वह हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए आते रहते है. कुछ दिनों पहले भी धर्मगुरु प्रदीप हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे थे, लेकिन गुरुवार को वह रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे तो उनके अनुयायियों को इनके आने की खबर लग गई और सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी उनके दर्शन के लिए हॉस्पिटल के बाहर पहुंच गए. उस समय भी सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. लोगों की धर्मगुरु के प्रति इतनी श्रद्धा थी कि उनके जाने के बाद लोग उनके पैरों की मिट्टी को चूमते भी नजर आए.

पढ़ेंः SPECIAL: भरतपुर में 'सुपर स्प्रेडर' बने 122 सब्जी वाले, 17 दिन में 623 कोरोना पॉजिटिव केस

प्रदीप हॉस्पिटल के डॉक्टर माधव मयंक ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में एक सज्जन इलाज के लिए आए थे. उनसे मिलने वाले सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ हॉस्पिटल के बाहर इकट्ठी हो गई. लेकिन हॉस्पिटल के अंदर किसी भी व्यक्ति को घुसने नहीं दिया गया. हॉस्पिटल के बाहर जो भीड़ इकट्ठी हुई थी उसके लिए अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था. जबकि भरतपुर में 895 कोरोना के मामले सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन दावा करता है कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है, लेकिन थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को इस बात की जानकारी भी नहीं लगी.

भरतपुर. शहर इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है और अभी तक 895 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में मिल चुके है. बावजूद इसके शहर के मथुरा गेट थाने से महज 500 मीटर दूर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी.

दरअसल, धर्मगुरु हरि गिरी भोले बाबा शहर के प्रदीप हॉस्पिटल पर अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचे. जैसे ही ये बात उनके अनुयायियों को पता लगी तभी सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी प्रदीप हॉस्पिटल पर उनके दर्शन के लिए जा पहुंचे. धर्मगुरु हरि गिरी भोले बाबा के अनुयायी इतनी संख्या में थे कि सड़क तक जाम हो गई. सूचना मिलने पर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे कर वहां से भीड़ को हटाया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दें कि हरि गिरी भोले बाबा का शहर के प्रदीप हॉस्पिटल में हार्ट का इलाज चल रहा है. वह हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए आते रहते है. कुछ दिनों पहले भी धर्मगुरु प्रदीप हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे थे, लेकिन गुरुवार को वह रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे तो उनके अनुयायियों को इनके आने की खबर लग गई और सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी उनके दर्शन के लिए हॉस्पिटल के बाहर पहुंच गए. उस समय भी सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. लोगों की धर्मगुरु के प्रति इतनी श्रद्धा थी कि उनके जाने के बाद लोग उनके पैरों की मिट्टी को चूमते भी नजर आए.

पढ़ेंः SPECIAL: भरतपुर में 'सुपर स्प्रेडर' बने 122 सब्जी वाले, 17 दिन में 623 कोरोना पॉजिटिव केस

प्रदीप हॉस्पिटल के डॉक्टर माधव मयंक ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में एक सज्जन इलाज के लिए आए थे. उनसे मिलने वाले सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ हॉस्पिटल के बाहर इकट्ठी हो गई. लेकिन हॉस्पिटल के अंदर किसी भी व्यक्ति को घुसने नहीं दिया गया. हॉस्पिटल के बाहर जो भीड़ इकट्ठी हुई थी उसके लिए अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था. जबकि भरतपुर में 895 कोरोना के मामले सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन दावा करता है कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है, लेकिन थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को इस बात की जानकारी भी नहीं लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.