भरतपुर. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर मंगलवार देर शाम को भरतपुर पहुंचे. डीजीपी लाठर बुधवार को भरतपुर समेत धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे संभाग की क्राइम मीटिंग लेंगे. साथ ही बुधवार सुबह पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारियों के साथ संपर्क सभा भी आयोजित करेंगे.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि बुधवार को महानिदेशक एम. एल. लाठर सुबह पुलिस लाइन में चारों जिलों के पुलिस कर्मियों के साथ संपर्क सभा आयोजित करेंगे और उनसे तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे. उसके बाद डीजी लाठर भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिलों के डीएसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक लेंगे.
डीजी लाठर पूरे संभाग में अपराध समीक्षा के साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ तमाम बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. उसके बाद बुधवार शाम को मीडिया से रूबरू होंगे. गौरतलब है कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद डीजी लाठर पहली बार भरतपुर आए हैं. डीजी लाठर मंगलवार देर शाम को भरतपुर पहुंचे, जिनका भरतपुर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अन्वेषण भवन में स्वागत किया.