ETV Bharat / city

भरतपुर: कुंड में तैरता हुआ मिला महिला का शव, फैली सनसनी - Bharatpur News

भरतपुर में कामां कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई देने के बाद सनसनी फैल गई. लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. जहां पुलिस ने नगरपालिका कामां के सफाई कर्मचारियों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया.

Dead body of a woman  Dead body found floating in the pool  कामां न्यूज  भरतपुर न्यूज  Bharatpur News  Kaman News
शव मिलने से फैली सनसनी
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:22 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड में सोमवार दोपहर बाद अचानक एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई देने के बाद सनसनी फैल गई. उसके बाद जागरुक लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. जहां पुलिस ने नगरपालिका कामां के सफाई कर्मचारियों की सहायता से कुंड से शव को निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

शव मिलने से फैली सनसनी

कामां थानाधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया, कामां कस्बा के कामेश्वर मोहल्ला निवासी चतुर सैनी की पत्नी रविवार को तीर्थराज विमल कुंड पर आई थी. जहां उसका अचानक पैर फिसल गया और वह कुंड में डूब गई, जिसके बाद सोमवार दोपहर बाद उसका शव कुंड में तैरता हुआ दिखाई दिया. जहां लोगों ने सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर नगरपालिका के कर्मचारियों की सहायता से शव को कुंड से निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक विवाहिता के पति चतुर सैनी ने अस्पताल में पहुंचकर मृतक विवाहिता के शव की रामा पत्नी चतुर सैनी निवासी कामेश्वर मोहल्ला के रूप में पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: ठेकेदार ने दिया धोखा तो पूर्व प्रधान जलीस खान ने दिखाई मानवता, घर लौटने के लिए दी सहायता राशि

कामां कस्बा के तीर्थ राज विमल कुंड में महिला का शव तैरता हुआ मिलने के बाद कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और लोग महिला की पहचान करने के लिए कामां के राजकीय अस्पताल और तीर्थराज विमल कुंड पर पहुंचे, जिसके बाद महिला की पहचान हो सकी. उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह महिला तीर्थराज विमल कुंड दर्शन करने के लिए और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची. लेकिन महिला जब दोपहर बाद घर न पहुंची तो परिजन आसपास खूब तलाश किया. लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं लगा. परिजन लगातार दो दिन से महिला की तलाश कर रहे थे और महिला का अचानक शव तीर्थराज विमल कुंड में तैरता हुआ मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया.

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड में सोमवार दोपहर बाद अचानक एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई देने के बाद सनसनी फैल गई. उसके बाद जागरुक लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. जहां पुलिस ने नगरपालिका कामां के सफाई कर्मचारियों की सहायता से कुंड से शव को निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

शव मिलने से फैली सनसनी

कामां थानाधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया, कामां कस्बा के कामेश्वर मोहल्ला निवासी चतुर सैनी की पत्नी रविवार को तीर्थराज विमल कुंड पर आई थी. जहां उसका अचानक पैर फिसल गया और वह कुंड में डूब गई, जिसके बाद सोमवार दोपहर बाद उसका शव कुंड में तैरता हुआ दिखाई दिया. जहां लोगों ने सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर नगरपालिका के कर्मचारियों की सहायता से शव को कुंड से निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक विवाहिता के पति चतुर सैनी ने अस्पताल में पहुंचकर मृतक विवाहिता के शव की रामा पत्नी चतुर सैनी निवासी कामेश्वर मोहल्ला के रूप में पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: ठेकेदार ने दिया धोखा तो पूर्व प्रधान जलीस खान ने दिखाई मानवता, घर लौटने के लिए दी सहायता राशि

कामां कस्बा के तीर्थ राज विमल कुंड में महिला का शव तैरता हुआ मिलने के बाद कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और लोग महिला की पहचान करने के लिए कामां के राजकीय अस्पताल और तीर्थराज विमल कुंड पर पहुंचे, जिसके बाद महिला की पहचान हो सकी. उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह महिला तीर्थराज विमल कुंड दर्शन करने के लिए और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची. लेकिन महिला जब दोपहर बाद घर न पहुंची तो परिजन आसपास खूब तलाश किया. लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं लगा. परिजन लगातार दो दिन से महिला की तलाश कर रहे थे और महिला का अचानक शव तीर्थराज विमल कुंड में तैरता हुआ मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.