भरतपुर. अजीत नगर इलाके में सोमवार की शाम नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसके बाद मौके पर मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची और शव को नाले से निकलवा कर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस के अनुसार मृतक 2 दिन से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई थी.
शव की पहचान शिव सिंह के रूप में हुई है. जो शहर के पुष्प वाटिका कॉलोनी में रहता था. शिव सिंह दो दिन पहले शाम को घर से निकला था, और वापस घर नहीं आया. जिसके बाद इसकी सूचना शिव सिंह के परिजनों ने मथुरा गेट थाने पुलिस को दी. पुलिस ने शिव सिंह को काफी ढूंढा लेकिन शिव सिंह का पता नहीं चला.
पढ़ेंः जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज
लेकिन, सोमवार की शाम शहर के अजीत नगर इलाके से निकल रहे नाले में से स्थानीय लोगों को बदबू आई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नाले में देखा तो उसमे एक व्यक्ति का शव था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मथुरा गेट थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.