भरतपुर. बयाना थाना इलाके के गांव ब्रह्मवाद में एक CRPF जवान के परिजनों ने बाड़ी बसेड़ी रोड को जाम कर रखा है. दरअसल CRPF जवान सुआलाल की पिछले सोमवार को श्रीनगर ने अचानक तबियत खराब होने के कारण मौत हो गई थी.
जिसके बाद सुआलाल के परिजनों की मांग है की सुआलाल को शहीद का दर्जा देकर सरकारी जमीन पर उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाए. फिलहाल मौके पर प्रशाशन और पुलिस के अधिकारियों ने समझाइश की.
पढ़ेंः विधायक मनीषा और उनकी बहन ने दिया पिता को कंधा
जानकारी के अनुसार CRPF में ASI के पद पर सुआलाल श्रीनगर में तैनात थे, लेकिन पिछले सोमवार को उनकी अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके कारण उनकी श्रीनगर में ही मौत हो गई. मंगलवार को सुआलाल के शव को दाह संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ब्रह्बाद में लाया गया, लेकिन सुआलाल के परिजनों की मांग है कि सुआलाल को शहीद का दर्जा दिया जाए और और पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाए.
पढ़ेंः अब नहीं सुनाई देगी 'तेजस' की दहाड़, नाहरगढ़ लॉयन सफारी में तोड़ा दम
इन मांगों को लेकर सुआलाल के परिजनों ने बाड़ी बसेड़ी रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर बयाना थाना पुलिस मौके ओर पहुंची और प्रशासन के अधिकारियों ने सुआलाल के परिजनों से समझाइश की. जाम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि सुआलाल के परिजनों से लगातार वार्ता जारी है.