भरतपुर. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश भर में धारा 144 लागू है. ऐसे में कई जगह से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी कर अधिक पैसा वसूलने की खबरें भी आ रही है. लेकिन इन सारे हालातों के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मानवता का संदेश देते हुए एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं.
भरतपुर शहर में वार्ड 28 की पार्षद अंजना लवानिया ने ऐसी ही अनूठी पहल की है. गरीब लोगों के लिए अंजना घर पर ही कपड़े के मास्क तैयार कर लोगों को निःशुल्क वितरण कर रही हैं.
2 दिन में 400 मास्क वितरित किए
पार्षद अंजना लवानिया ने बताया कि गरीब लोगों के लिए घर पर ही निःशुल्क मास्क तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए बाजार से कॉटन का कपड़ा मंगाया और घर पर ही दर्जी को बुलाकर और खुद मशीन से मास्क तैयार कर रहे है. अंजना ने बताया कि बीते 2 दिन में वार्ड की सफाई कर्मचारियों और अन्य गरीब लोगों के लिए करीब 400 मास्क वितरित किए जा चुके हैं. साथ ही हाथ साफ करने के लिए निःशुल्क साबुन भी वितरित किए.
पढ़ें- पुलिस ने लॉकडाउन की अवमानना पर दूल्हे को थमाया 'मैं समाज का दुश्मन हूं' का पर्चा
इसलिए उठाया कदम
अंजना ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 22 मार्च को प्रदेश भर में लॉकडाउन किया गया. उस दौरान जब शहर की मेडिकल स्टोर से मास्क खरीदने के लिए गए तो कई गुना कीमत में मिले और वह मास्क ऐसे थे जिनको सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता था.
उसी समय ख्याल आया कि गरीब लोग तो हर दिन इतने महंगे मास्क खरीद ही नहीं पाएंगे. बस उसके बाद पति अशोक लवानिया से इस बारे में चर्चा की और बुधवार से घर पर ही मास्क बना कर गरीबों को वितरित करना शुरू कर दिया.
पार्षद अंजना लवानिया ने लोगों से घरों में ही रहने और साफ-सफाई रखने की अपील की है. गौरतलब है कि बुधवार को भी शहर की दो मेडिकल स्टोर पर मास्क की कालाबाजारी की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से कार्रवाई की गई थी.