ETV Bharat / city

Reality Check: Coronavirus को लेकर कितना मुस्तैद भरतपुर प्रशासन, देखिए स्पेशल रिपोर्ट - Coronavirus in Bharatpur

पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है..मौत बांटने वाले इस वायरस से हर कोई दहशत में है. सरकार भी अपने स्तर पर लगातार इसके रोकथाम के प्रयास कर रही है. लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन इसकी कितनी पालना हो रही है इसका ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया. देखिए भरतपुर से स्पेशल रिपोर्ट...

Bharatpur News, Coronavirus
भरतपुर में कोरोना को लेकर मुस्तैद प्रशासन
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 3:43 PM IST

भरतपुर. विश्वभर में कोहराम मचा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार मुस्तैद हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, साथ ही राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन इसकी कितनी पालना हो रही है इसका ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया. इसी के तहत ईटीवी भारत ने भरतपुर शहर के रोडवेज बस स्टैंड, बाजार, चिकित्सा विभाग, विश्वविद्यालय आदि स्थानों पर जाकर हालात का जायजा लिया.

पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

बस स्टैंड पर सफाई का अभाव
ईटीवी भारत की टीम भरतपुर के रोडवेज बस स्टैंड की वर्कशॉप पहुंची, तो यहां पर बसों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा था. कर्मचारियों ने बताया कि रूट पर रवाना होने से पहले बस का सैनिटाइजेशन कर संक्रमण मुक्त किया जाता है. उसके बाद ही बस में यात्रियों को बैठाकर रवाना किया जा रहा है, लेकिन जैसे ही रोडवेज बस स्टैंड के हालातों को देखा तो यहां जगह-जगह कचरा जमा नजर आया. वहीं पास में यात्री बैठे हुए नजर आए. रोडवेज बस स्टैंड पर सफाई का अभाव दिखा, हालांकि जगह जगह पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए कर्मचारी पोस्टर चिपका रहे थे. वही खुद कर्मचारी भी मास्क लगाकर काम करते हुए दिखे.

भरतपुर में कोरोना को लेकर मुस्तैद प्रशासन
सब्जी मंडी में लागू नहीं धारा 144गुरुवार रात को भरतपुर शहर की बिजली घर चौराहा स्थित सब्जी मंडी में जबरदस्त भीड़ नजर आई. यहां के हालात को देखकर लगा ही नहीं कि शहर में धारा 144 भी लागू है. मंडी में सब्जी खरीदने के लिए काफी भीड़ थी और किसी के चेहरे पर मास्क भी लगा हुआ नजर नहीं आया. वहीं बाजार में भी शाम के वक्त काफी अच्छी चहल कदमी रहे कुछ बड़ी दुकानों पर भी अच्छी संख्या में खरीदार रहे.20 कर्मचारियों को वितरित कराए मास्कमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर जब यहां की स्थिति देखी तो विभिन्न विभागों के कर्मचारी यहां आकर मास्क और सैनिटाइजर लेकर जा रहे थे. सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह आरबीएम जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक लेते हुए दिखे. डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि उनके पास 35 हजार थ्री लेयर सर्जिकल मास्क सप्लाई हुए थे. जिनमें से 20 हजार मास्क विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं.

पढ़ें: विदेश में बैठे भारतीय युवा भी Corona को लेकर कर रहे इंडिया को जागरुक

स्वेच्छा से बंद कर दिए होटल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भरतपुर शहर के कुछ जागरूक होटल व्यवसायियों ने स्वेच्छा से शट डाउन कर दिया है. शहर के एक होटल व्यवसाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कर्मचारियों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार से देशी और विदेशी सभी प्रकार के पर्यटकों के लिए बुकिंग बंद कर दी गई है.

सुनसान पड़ा अभयारण्य
राजस्थान सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया, जो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर यहां की स्थिति देखी तो यहां सन्नाटा पसरा हुआ था. टिकट खिड़कियां बंद थी, सभी रिक्शे एक जगह खड़े थे, दूर दूर तक कोई पर्यटक नजर नहीं आ रहा था. मुख्य द्वार पर सिर्फ एक कर्मचारी तैनात दिखा.

विश्वविद्यालय में दिखा कोरोना का खौफ
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में कोरोना का संदिग्ध कर्मचारी सामने आने के बाद खौफ का माहौल दिखा. सभी कर्मचारी मास्क लगाकर काम करते हुए नजर आए. साथ ही अभी तक विश्वविद्यालय का सैनिटाइजेशन नहीं होने की वजह से कर्मचारियों में संक्रमण का डर भी नजर आया. वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारी विश्वविद्यालय के कार्यालय व परिसर का सैनिटाइजेशन कराने के लिए परेशान रहे.

पढ़ें: राजस्थान में स्पेन से लौटे दपंत्ति समेत Corona पॉजिटिव के 3 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 10

गौरतलब है कि देशभर में 184 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से राजस्थान के 10 मरीज शामिल है. वहीं कोरोना से राजस्थान में पहली मौत की खबर भी सामने आई है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी प्रत्येक थाना क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

भरतपुर. विश्वभर में कोहराम मचा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार मुस्तैद हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, साथ ही राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन इसकी कितनी पालना हो रही है इसका ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया. इसी के तहत ईटीवी भारत ने भरतपुर शहर के रोडवेज बस स्टैंड, बाजार, चिकित्सा विभाग, विश्वविद्यालय आदि स्थानों पर जाकर हालात का जायजा लिया.

पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

बस स्टैंड पर सफाई का अभाव
ईटीवी भारत की टीम भरतपुर के रोडवेज बस स्टैंड की वर्कशॉप पहुंची, तो यहां पर बसों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा था. कर्मचारियों ने बताया कि रूट पर रवाना होने से पहले बस का सैनिटाइजेशन कर संक्रमण मुक्त किया जाता है. उसके बाद ही बस में यात्रियों को बैठाकर रवाना किया जा रहा है, लेकिन जैसे ही रोडवेज बस स्टैंड के हालातों को देखा तो यहां जगह-जगह कचरा जमा नजर आया. वहीं पास में यात्री बैठे हुए नजर आए. रोडवेज बस स्टैंड पर सफाई का अभाव दिखा, हालांकि जगह जगह पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए कर्मचारी पोस्टर चिपका रहे थे. वही खुद कर्मचारी भी मास्क लगाकर काम करते हुए दिखे.

भरतपुर में कोरोना को लेकर मुस्तैद प्रशासन
सब्जी मंडी में लागू नहीं धारा 144गुरुवार रात को भरतपुर शहर की बिजली घर चौराहा स्थित सब्जी मंडी में जबरदस्त भीड़ नजर आई. यहां के हालात को देखकर लगा ही नहीं कि शहर में धारा 144 भी लागू है. मंडी में सब्जी खरीदने के लिए काफी भीड़ थी और किसी के चेहरे पर मास्क भी लगा हुआ नजर नहीं आया. वहीं बाजार में भी शाम के वक्त काफी अच्छी चहल कदमी रहे कुछ बड़ी दुकानों पर भी अच्छी संख्या में खरीदार रहे.20 कर्मचारियों को वितरित कराए मास्कमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर जब यहां की स्थिति देखी तो विभिन्न विभागों के कर्मचारी यहां आकर मास्क और सैनिटाइजर लेकर जा रहे थे. सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह आरबीएम जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक लेते हुए दिखे. डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि उनके पास 35 हजार थ्री लेयर सर्जिकल मास्क सप्लाई हुए थे. जिनमें से 20 हजार मास्क विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं.

पढ़ें: विदेश में बैठे भारतीय युवा भी Corona को लेकर कर रहे इंडिया को जागरुक

स्वेच्छा से बंद कर दिए होटल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भरतपुर शहर के कुछ जागरूक होटल व्यवसायियों ने स्वेच्छा से शट डाउन कर दिया है. शहर के एक होटल व्यवसाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कर्मचारियों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार से देशी और विदेशी सभी प्रकार के पर्यटकों के लिए बुकिंग बंद कर दी गई है.

सुनसान पड़ा अभयारण्य
राजस्थान सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया, जो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर यहां की स्थिति देखी तो यहां सन्नाटा पसरा हुआ था. टिकट खिड़कियां बंद थी, सभी रिक्शे एक जगह खड़े थे, दूर दूर तक कोई पर्यटक नजर नहीं आ रहा था. मुख्य द्वार पर सिर्फ एक कर्मचारी तैनात दिखा.

विश्वविद्यालय में दिखा कोरोना का खौफ
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में कोरोना का संदिग्ध कर्मचारी सामने आने के बाद खौफ का माहौल दिखा. सभी कर्मचारी मास्क लगाकर काम करते हुए नजर आए. साथ ही अभी तक विश्वविद्यालय का सैनिटाइजेशन नहीं होने की वजह से कर्मचारियों में संक्रमण का डर भी नजर आया. वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारी विश्वविद्यालय के कार्यालय व परिसर का सैनिटाइजेशन कराने के लिए परेशान रहे.

पढ़ें: राजस्थान में स्पेन से लौटे दपंत्ति समेत Corona पॉजिटिव के 3 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 10

गौरतलब है कि देशभर में 184 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से राजस्थान के 10 मरीज शामिल है. वहीं कोरोना से राजस्थान में पहली मौत की खबर भी सामने आई है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी प्रत्येक थाना क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.