भरतपुर. जिले के मेडिकल कॉलेज में शनिवार से कोरोना जांच लैब शुरू हो गई है.इससे अब भरतपुर में ही हर दिन 200 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हो सकेगी और कोरोना जांच के लिए सैंपल जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजने नहीं पड़ेंगे. लैब में 58 लाख रुपये की मशीनों को इंस्टॉल किया गया है.
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच लैब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शनिवार से लैब शुरू कर दी गई है और अब हर दिन यहां 200 सैंपल की जांच हो सकेगी.
पढ़ें: भीलवाड़ाः राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में शुरु हुई कोरोना संदिग्ध की जांच
गौरतलब है कि भरतपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच लैब स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार ने 2 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया था. इसके बाद यहां 58 लाख रुपये की दो मशीनें स्थापित कर दी गई हैं और शनिवार से यहां जांच सुविधा शुरू हो गई है.
अगले माह से बढ़ जाएगी जांच की क्षमता
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि अभी लैब में मैनुअल जांच की जाएगी. लेकिन, अगले माह से मशीनें ऑटोमेटिक तरीके से संचालित होना शुरू हो जाएंगी और हर दिन 1000 कोरोना संदिग्धों की जांच हो सकेगी.
नहीं करना होगा जांच रिपोर्ट का इंतजार
अभी तक भरतपुर के कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजे जाते थे. ऐसे में वहां से रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन का वक्त लगता था. इस कारण पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को समय पर ना तो आइसोलेट किया जा पाता था और ना ही उचित उपचार शुरू हो पाता था.