ETV Bharat / city

अस्पताल से भागकर पहुंचा गांव...जब युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव तो ग्रामीणों के फूले हाथ-पांव - कोरोना से संक्रमित होने की आशंका

भरतपुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एक युवक 22 अप्रैल को भाग निकला था, जो बयाना तहसील के गांव खेरली गडासिया पहुंच गया. इस दौरान गांव के लोगों ने उसे खाना भी खिलाया और जब गुरुवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो गांव वालों के होश उड़ गए. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद गांव के करीब 6 से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

bharatpur news, भरतपुर की खबर
RBM अस्पताल से भागा युवक निकला पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:10 PM IST

भरतपुर. जिला अस्पताल के आसोलेशन वार्ड से एक युवक 22 अप्रैल को भाग गया था, जो 35 किमी दूर स्थित बयाना तहसील के गांव खेरली गडासिया जा पहुंचा, जहां के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया.

RBM अस्पताल से भागा युवक निकला पॉजिटिव

इसके साथ ही ग्रामीणों उसे भोजन भी कराया था. लेकिन गुरुवार की शाम को जब इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. अब ग्रामीणों को कोरोना से संक्रमित होने की आशंका सता रही है.

पढ़ें- भरतपुरः मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई, देसी शराब के 300 क्वाटर जब्त

बता दें कि 22 अप्रैल की शाम को खेरली गडासिया गांव के बाहर सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति को आता देखकर वहां के लोगों ने उसे रोका और उससे बातचीत की. इस दौरान उसने खुद को कन्नौज निवासी बताया. लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध देखकर गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस और चिकित्सक मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को गांव के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में लेकर पहुंचे. इस दौरान गांव के कई लोग उसके संपर्क में भी आ गए. अगले दिन 23 अप्रैल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में उस संदिग्ध व्यक्ति का भी नाम था.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि यह मरीज आरबीएम जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. मरीज के जांच के लिए सैंपल लेकर जयपुर भी भेज दिया गया, लेकिन यह मरीज आइसोलेशन वार्ड से कब निकल गया और कैसे इतनी दूर गांव पहुंच गया. इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.

पढ़ें- मदद की आस में 'अपना घर आश्रम', 3000 लोगों पर रोटी का संकट

गौरतलब है कि गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट में भरतपुर जिले के चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें खेरली गड़ासिया में पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति और तीन अन्य लोग शामिल हैं. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद गांव के करीब 6 से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

भरतपुर. जिला अस्पताल के आसोलेशन वार्ड से एक युवक 22 अप्रैल को भाग गया था, जो 35 किमी दूर स्थित बयाना तहसील के गांव खेरली गडासिया जा पहुंचा, जहां के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया.

RBM अस्पताल से भागा युवक निकला पॉजिटिव

इसके साथ ही ग्रामीणों उसे भोजन भी कराया था. लेकिन गुरुवार की शाम को जब इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. अब ग्रामीणों को कोरोना से संक्रमित होने की आशंका सता रही है.

पढ़ें- भरतपुरः मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई, देसी शराब के 300 क्वाटर जब्त

बता दें कि 22 अप्रैल की शाम को खेरली गडासिया गांव के बाहर सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति को आता देखकर वहां के लोगों ने उसे रोका और उससे बातचीत की. इस दौरान उसने खुद को कन्नौज निवासी बताया. लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध देखकर गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस और चिकित्सक मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को गांव के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में लेकर पहुंचे. इस दौरान गांव के कई लोग उसके संपर्क में भी आ गए. अगले दिन 23 अप्रैल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में उस संदिग्ध व्यक्ति का भी नाम था.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि यह मरीज आरबीएम जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. मरीज के जांच के लिए सैंपल लेकर जयपुर भी भेज दिया गया, लेकिन यह मरीज आइसोलेशन वार्ड से कब निकल गया और कैसे इतनी दूर गांव पहुंच गया. इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.

पढ़ें- मदद की आस में 'अपना घर आश्रम', 3000 लोगों पर रोटी का संकट

गौरतलब है कि गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट में भरतपुर जिले के चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें खेरली गड़ासिया में पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति और तीन अन्य लोग शामिल हैं. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद गांव के करीब 6 से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.