कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत गड़ाजान में उपसरपंच के चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. पुलिस ने विवाद को बढ़ता देख हल्का बल प्रयोग किया और लोगों को खदेड़ कर मामला शांत करा दिया. जिसके बाद शांति पूर्वक रूप से उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ
कामां थानाधिकारी धर्मेश शर्मा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र के गांव गढ़ाजान में पंचायती रज चुनावों के दौरान उपसरपंच के चुनाव की तैयारियां चल रही थी. जहां उपसरपंच का नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग लोग मतदान केंद्र पर आ रहे थे. वहीं रास्ते में कुछ समर्थक दोलाबास की तरफ से आ रहे थे और कुछ समर्थक हजारीबास की तरफ से आ रहे थे. जिसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भीड़ गए. जिसे देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए समर्थकों को खदेड़ दिया.
पढ़ेंः दंगल में पहलवानों ने खूब लगाए दांव-पेंच, मोनू दिल्ली ने जीता 'लोहागढ़ केसरी' का खिताब
सूचना मिलते ही कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं गांव में एक साथ पहुंचे भारी पुलिस बल को देखते हुए ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक रूप से उपसरपंच का चुनाव संपन्न कराया. गांव में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने माकूल इंतजाम किए. जिस वजह से विवाद आगे नहीं बढ़ा. अन्यथा लोगों का कहना है कि पुलिस के माकूल इंतजाम नहीं होते तो विवाद कोई बड़ा रूप ले लेता.
पढ़ेंः भरतपुरः ओलावृष्टि से आहत 1 और किसान ने दी जान, अबतक 3 किसान कर चुके खुदकुशी
जिसके बाद चुनाव परिणाम आने तक गांव में वज्र वाहन क्यूआरटी टीम एचडीएफसी फोर्स तैनात कर दी गई. सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची, एसडीएम मनीष कुमार, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, थाना अधिकारी धर्मेश दायमा सहित तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे