भरतपुर. आरबीएम और जनाना अस्पताल में संविदा पर कार्यरत करीब 120 चिकित्साकर्मियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर दिया. चिकित्सा कर्मचारियों का आरोप था कि प्लेसमेंट एजेंसी आरएस एंटरप्राइजेज ने बीते करीब 6 माह से चिकित्सा कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई अकाउंट में पैसा जमा नहीं कराया है.
चिकित्सा कर्मचारियों ने आगामी 2 दिन और कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. वहीं अस्पताल पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि संबंधित फर्म को वो तीन बार नोटिस दे चुकी हैं और उसे जल्द ही ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. संबंधित फर्म के खिलाफ जल्द ही पुलिस में मामला भी दर्ज कराया जाएगा.
पढ़ें- सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती : करणी सेना ने की ये अपील, मकराना बोले- नहीं चलने देंगे 'पृथ्वीराज'
चिकित्सा कर्मचारी गौरव ने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी की ओर से दोनों अस्पतालों के करीब 120 कर्मचारियों को ना तो पीएफ अकाउंट में पैसा जमा कराया जा रहा है और ना ही ईएसआई अकाउंट में. कई कर्मचारियों के तो ईएसआई और पीएफ अकाउंट ही नहीं खोले गए हैं. बावजूद इसके कटौती की जा रही है.
इस संबंध में जब डॉ. जिज्ञासा साहनी से बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित फर्म को उनकी तरफ से 3 बार नोटिस दिए जा चुके हैं. संबंधित फर्म की कार्य अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है और उसे जल्द ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा. पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि वह इस पूरे मामले की फाइल जिला कलेक्टर के पास भेज रही हैं और उनसे अनुमति लेकर संबंधित फर्म के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा. वहीं कर्मचारियों ने पैसा नहीं मिलने की वजह से आगामी दो दिन और कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.