भरतपुर. पुलिस थाने में इंसाफ की उम्मीद लेकर पहुंचे एक ट्रक ड्राइवर ने न्याय नहीं मिलता देख एक ऐसा कदम उठाया कि जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. बता दें कि ट्रक ड्राइवर को घटना की जानकारी के लिए गुरुवार को थाने बुलाया गया था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उससे ही कड़ी पूछताछ शुरू कर दी. इस बीच जब पीड़ित को सिस्टम का यह सच पता चला तो उसने नाउम्मीद होकर खुद का ही गला दिया.
दरअसल, मामला जिले के रूपबास थाने का है. जहां विगत 24 सितंबर को अलवर निवासी निजामुद्दीन ने ट्रक चोरी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें आज थाना प्रभारी दीपक ओझा ने निजामुद्दीन को जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन पीड़ित से ही कड़ी पूछताछ की गई.
इस दौरान और भी पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद थे, तभी फरियादी निजामुद्दीन परेशान होकर पानी पीने के लिए पूछताछ कक्ष से बाहर निकला और उसने चाकू से तुरंत अपना गला काट लिया. अचानक उसकी आवाज सुनकर कांस्टेबल दौड़ा और उसके हाथ से चाकू छुड़ाने में खुद भी घायल हो गया. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः IAS बीबी मोहंती दुष्कर्म प्रकरण: कोर्ट ने पीड़िता के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बता दें कि फिलहाल पीड़ित को जयपुर शिफ्ट किया गया है. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.