भरतपुर. शहर में सुरक्षा बंधन सप्ताह के तहत शुक्रवार को 8 बच्चों ने जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को सुरक्षा बंधन बांधकर अपनी सुरक्षा का वादा लिया. जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर आमजन से अपील की है कि उन्हें कोई बच्चा बालश्रम, बाल विवाह, भिक्षा वृत्ति या अन्य किसी परेशानी में मिले, तो तत्काल इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर दें.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे बच्चों की पूरी मदद कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी बच्चों को पर्याप्त पोषण, उचित शिक्षा सहित सभी अधिकार मिलना चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिठाई और फल वितरित कर उत्साहवर्द्धन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने चाइल्डलाइन से दोस्ती हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया.
चाइल्ड लाइन 1098 टीम द्वारा सुरक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन
दिशा फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 टीम द्वारा सुरक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 भरतपुर के द्वारा 14 से 21 नवंबर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह बच्चों के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पांचवे दिन सुरक्षा बंधन कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगाराम पराशर को भी बच्चों ने सुरक्षा बंधन बैंड बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया.
पढे़ंः देशभर में जनाधार खो रही कांग्रेस, राजस्थान में भी सत्ता और संगठन के बीच फंसा पेच
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है. सभी बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा से सम्बंधित योजनाओं से अवगत कराया जाना चाहिए. जिलाध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने कहा कि हर बच्चे को उनका अधिकार मिलना चाहिए.