भरतपुर. जिले के कुम्हेर थाना इलाके के सेह बाबैन गांव में शुक्रवार देर रात एक एक विवाहिता की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतका मंजेश की हत्या उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर की है. वहीं शनिवार सुबह पुलिस द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतका के चाचा ने बताया कि उन्होने अपनी बेटी मंजेश की शादी साल 2017 में कुम्हेर थाना इलाके के सेह बाबैन गांव के निवासी बंटी के साथ कि थी लेकिन, कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
पढ़ें: दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद जयपुर पुलिस मुस्तैद, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई
जिसके बाद वह बीच बीच मे अपने पिता के घर दांदीपुरा थाना बाड़ी में चली जाती थी. कुछ दिन पहले भी ससुराल वालों से परेशान होकर अपने पिता के पास चली गई थी लेकिन, उसके ससुराल वाले आये और उसको ले गए. जिसके बाद उसकी विगत रात को पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी. मंजेश के शरीर पर चोट के निशान है और उसके नाक से भी खून बह रहा है.
वहीं कुम्हेर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल की एफएसएल टीम द्वारा जांच कराई. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.