भरतपुर. संगीता बेनीवाल ने बताया कि आज उन्होंने पीड़ित बच्चे सहित बाकी के बच्चों से भी बात की है. कुछ बच्चे ऐसे थे जो सहमे हुए थे, उनसे बात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इसके अलावा विगत दिनों बच्चे के साथ घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि बच्चे के साथ हुई घटना का जब मामला दर्ज किया गया, तब उसमें किसी भी आरोपी का नाम नहीं था. जबकि पीड़ित बच्चा पुलिसकर्मियों और बाल कल्याण समिति के सदस्यों से साफ साफ दोषियों के नाम ले रहा था. उसके बावजूद भी FIR में दोषियों के नाम नही जोड़े गए. जब संगीता बेनीवाल को FIR के बारे में पता लगा तब उन्होंने बाल कल्याण समिति के सदस्यों से भी FIR के बारे में बात की. क्योंकि उसमें किसी भी आरोपी का नाम नही था. जिस पर आज संगीता बेनीवाल ने कहा कि FIR को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से बात की जाएगी और पुलिसकर्मियों और बाल कल्याण समिति के सदस्यों से इस बारे में पूछताछ की जाएगी कि बच्चे के बयान के आधार पर FIR दर्ज क्यों नहीं की गई.
भरतपुर में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए है जिनको लेकर बाल सरक्षण समिति चर्चाओं में बनी रहती है. कुछ माह पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बच्चे ड्रग्स का नाश कर रहे थे. जिसको लेकर कार्रवाई तो हुई, लेकिन सारी गाज निचके स्तर के कर्मचारियों पर गिरी, लेकिन उसमें किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसको लेकर बेनीवाल ने कहा कि अब कार्रवाई अधिकारियों के खिलाफ भी की जाएगी, जिससे आगे से दोबारा ऐसे कृत्य न हो.