भरतपुर. यहां आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर नाराज ग्रामीणों ने उस समय जाम लगा दिया, जब गांव की एक 7 वर्षीय बच्ची को तेज गति से जा रही कार के चालक ने उसे कुचल दिया. इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना से नाराज ग्रामीण मौके पर एकजुट हो गए और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.
जिससे हाईवे पर काफी दूरी तक वाहनों की लाइन लग गई. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. घटना हलैना थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित आमोली गांव की है. जानकारी के अनुसार जब वहां की निवासी एक 7 वर्षीय बच्ची शिवानी हाईवे को पार कर अपने घर की ओर जा रही थी.
यह भी पढ़ें : खींवसर उप चुनाव : भाजपा व आरएलपी में से एक ही पार्टी से होगा उम्मीदवार, जल्द होगा फैसला : सतीश पूनिया
उसी दौरान वहां तेज गति से गुजर रही एक कार के चालक ने उसे कुचल दिया. इतना ही नहीं कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश की व कुछ किलोमीटर की दूरी पर कार को पकड़ लिया व पूरी कार्रवाई का आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम हटाने पर राजी हुए. जिसके बाद यातायात व्यवस्था को फिर से सुचारु करवाया गया.